विधायक रामकेश मीना ने 12.5 करोड़ की पेयजल योजना का किया शिलान्यास


उदेई कलां, डिबस्या, कमालपुर, रामसिंहपुरा आदि गांवों को मिलेगा चम्बल का पानी
विधायक रामकेश मीना ने 12.5 करोड़ की पेयजल योजना का किया शिलान्यास

उदेई कलां, डिबस्या, कमालपुर, रामसिंहपुरा एवं आसपास के गांवों की वर्षों पुरानी शुद्ध पेयजल की मांग लगभग अब पूरी होने जा रही है। मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना की अनुशंषा पर इन गांवों में जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत चम्बल के पानी पर आधारित परिवर्तित जल योजना में पाईपलाईन द्वारा इन गांवों के हर घर तक नल कनेक्शन द्वारा पेयजल पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 12.5 करोड़ की पेयजल योजना स्वीकृत की गई जिसका आज विधायक रामकेश मीना ने शिलान्यास किया।
इस पेयजल योजना के तहत ग्राम रामसिंहपुरा में 50 हजार लीटर पेयजल की क्षमता वाले उच्च जलाशय का निर्माण होगा। ग्राम कमालपुर में 1.00 लाख लीटर पेयजल की क्षमता वाले उच्च जलाशय, ग्राम डिबस्या में 1.00 लाख लीटर पेयजल की क्षमता वाले उच्च जलाशय एवं ग्राम उदेई कलां में 3.00 लाख लीटर एवं 2.5 लाख लीटर पेयजल की क्षमता वाले दो उच्च जलाशयों का निर्माण करवाया जायेगा।


इस अवसर पर ग्राम डिबस्या, उदेई कलां, कमालपुर, रामसिंहपुरा के ग्रामवासियों द्वारा विधायक रामकेश मीना का माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। पेयजल योजना के शिलान्यास होने से गांववासियों के चेहरे खिल उठे। अब इन ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल इनके घर तक उपलब्ध हो सकेगा, महिलाओं को पेयजल के लिए दूर-दूर तक नही जाना पड़ेगा साथ ही लगभग 50 हजार की आबादी को इस पेयजल योजना से फायदा पहुंचेगा और यह पेयजल योजना इन गांवों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now