विधायक रामकेश मीना ने वजीरपुर मे आयोजित उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर मंे मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत


विशेषाधिकारी डॉ. अंजली राजोरिया भी रही विधायक के साथ मौजूद


शांति एवं अहिंसा विभाग ब्लॉक वजीरपुर व स्थानीय उपखण्ड स्तरीय प्रसासन के सहयोग से एक दिवसीय गाँधी दर्शन प्रशिक्षण का आयोजन वजीरपुर उपखण्ड मुख्यालय किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि गंगापुर विधायक रामकेश मीणा रहे एवं अति विशिष्ट अतिथि गंगापुर विशेषाधिकारी अंजली राजोरिया रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता शांति एवं अहिंसा विभाग सवाईमाधोपुर जिला संयोजक विनोद जैन ने की।
प्रशिक्षण शिविर मे मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीणा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि एक विशेष विचार धारा के लोग इस देश मे माहौल खराब करने पर तुले है मगर यंहा बैठे गाँधी मित्र इस बात का पूरा ध्यान रखना है की हमारे क्षेत्र की गंगा जमुना तहजीब बनी रहे और लोग आपसी प्रेम व भाई चारे से रहे, विधायक रामकेश मीणा ने कहा की महात्मा गाँधी जी का जीवन अपने आप मे एक विश्वविद्यालय है जिस से हमें बहुत कुछ अपने जीवन मे सीखना है, माननीय गाँधी वादी मुख्य मंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान मे शांति एवं अहिंसा विभाग का गठन कर गाँधी वादी विचार धारा कों राजसथान के प्रत्येक जिले, उपखण्ड, व ग्राम व ढाणी तक पहुंचाने की अनूठी पहल की है इस तरह की पहल करने वाला राजस्थान पुरे भारत मे पहला राज्य है।
अध्यक्षता कर रहे विनोद जैन ने कहा की अब आप सब प्रशिक्षित गाँधी मित्रों का पहला कर्तव्य यह की राज्य सरकार, व विधायक महोदय द्वारा आपके क्षेत्र की किये गये गाँधी वादी जन कल्याण कारी योजनाओं कों जन जन तक पहुचाये, और गाँधी वादी विचार धारा का प्रचार प्रसार करें, गंगापुर जिला विशेषाधिकारी डॉ अंजली राजोरिया ने अपने उदबोदन मे कहा की सभी गाँधी मित्र पहले गाँधी विचार धारा कों स्वयं आत्मसात करें।
शांति एवं अहिंसा विभाग ब्लॉक वजीरपुर संयोजक जाहिद फारूखी व सह संयोजक रजनीश जांगिड़ ने आये हुये अतिथियों का गाँधी टोपी व सूत की माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर एडीएम नवरतन कोली, वजीरपुर एसडीएम जवाहरलाल जैन, अमजद खान, ब्लॉक अध्यक्ष छोटे लाल व्यास, अमजद खान, अफजल उपसरपंच, पिंटू बडौली, मुजाहिद खान, भूरा मेंबर, छोटे लाल छिपी, सुरेश गुप्ता, महेश जैन, चेतन बैरवा, बबलू जाट, हरगोविंद प्रजापत, सहित वजीरपुर ब्लॉक के गाँधी मित्र उपस्थित रहे।
इसके पश्चात विधायक मीना ने विशेषाधिकारी डॉ. अंजली राजोरिया के साथ उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग लेकर समीक्षा की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now