विधायक रामकेश मीना ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की


विधायक रामकेश मीना ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की

गंगापुर सिटी/ दिनांक- 21.06.2023 बुधवार को प्रातः 9 से 10 बजे तक अपने निज निवास पर विधायक रामकेश मीना ने जनसुनवाई कर विकास कार्याें पर चर्चा की।
इसके पश्चात विधायक मीना ने नई अनाज मण्डी उदेई मोड़ में प्रतिष्ठान के शुभारम्भ विधानसभा क्षेत्र के व्यापारी, किसान, मजदूर-पल्लेदार एवं जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गंगापुर सिटी क्षेत्र चहुंमुखी विकास की ओर बढ रहा है। मुख्यतः गंगापुर सिटी जब से जिला घोषित हुआ है तब से गंगापुर सिटी क्षेत्र में खुशी की लहर है, गंगापुर सिटी के जिला बनने से व्यापार बढेगा, मजदूरों को रोजगार के अवसर मिलेगे, क्षेत्र मंे कानून व्यवस्था माकूल होगी। राज्य सरकार द्वारा गंगापुर सिटी में सभी विभागों के विशेषाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है जिससे जल्द ही जिला स्तर के सभी कार्यालयों के लिए भूमि को चिन्हित कर साथ ही जिले की सीमा तय करके सरकार को रिपोर्ट करेंगे जिससे स्थाई रूप से जिले की अधिसूचना जारी कर गंगापुर सिटी को सौगात दी जावेगी। गंगापुर सिटी में चारों ओर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है जिससे आवागमन में किसी को कोई परेशानी नही होगी, पेयजल के लिए अतिरिक्त बजट दिलाया है जिससे चम्बल परियोजना हेतु उपयुक्त संसाधन उपलब्ध करवाकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जायेगा।
मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली एवं अन्य विकास कार्यों में तीव्र गति से करवाये जा रहे हैं। यह सब विकास कार्य गंगापुर सिटी क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा। गंगापुर में कानून व्यवस्था, आपसी भाईचारा कायम रहे और गंगापुर सिटी निरन्तर आगे बढता रहे।
इसके पश्चात विधायक मीना ने पल्लीवाल मोटर्स के शोरूम में पहुंचकर हीरो की नई पेशन-प्रो बाईक लांॅच होने पर फीता काटकर उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें :  गोल्डन वैव ने मनाया सावन महोत्सव, विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
फोटो कैप्शन : नवीन अनाज मंडी में लोगों को संबोधित करते विधायक रामकेश मीना

तत्पश्चात ग्राम खेड़ली-बगलाई में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम एवं धार्मिक कथाओं पर आधारित पुरूष सुड्डा दंगल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत की। विधायक ने कहा कि इन आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रो में भाईचारा बढता है, तथा इन लोकगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से धार्मिक ग्रन्थों की कथाओं को गायन के माध्यम से प्रस्तुत करते हैं। इन लोक कथाओं का गांव के लोग पूरा लुत्फ उठाते हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष व्यापार मण्डल नई अनाज मण्डी, अध्यक्ष व्यापार मण्डल पुरानी अनाज मण्डी, अध्यक्ष रिको उपक्रमी संगठन, मंत्री पल्लेदार एसोसिएशन, अध्यक्ष दलाल एसोसिएशन, अध्यक्ष थोक फल सब्जी मण्डी, अध्यक्ष रिटेल सब्जी मण्डी, अध्यक्ष थोक वस्त्र व्यापार संघ, अध्यक्ष वस्त्र व्यापार संघ, अध्यक्ष न्यू ट्रक यूनियन, अध्यक्ष मिनी ट्रक यूनियन, अध्यक्ष थोक-गुड़-खांड व्यापार संघ, अध्यक्ष खारी बाजार एसोसिएशन, अध्यक्ष मेडिकल एसोसिएशन, अध्यक्ष खाद-बीज विक्रेता संघ, अध्यक्ष सुभाष बाजार एसोसिएशन, अध्यक्ष शिवाजी मार्केट एसोसिएशन, अध्यक्ष बिल्डिंग मैटेरियल एसोसिएशन, मंत्री मैरिज हॉ एसोसिएशन, अध्यक्ष बार एसोसिएशन, अध्यक्ष श्याम मंदिर निर्माण समिति, अध्यक्ष अग्रवाल शिक्षण संस्थान, महामंत्री अग्रवाल शिक्षण संस्थान, विधायक युवा टीम के सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंचगण, नगरपरिषद के पार्षदगण, मनोनीत पार्षदगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हरगोविन्द कटारिया, पीसीसी सदस्य मुकेश शर्मा देहात, गुर्जर समाज से कमलसिंह गुर्जर, गोविन्द गुप्ता पूर्व अध्यक्ष व्यापार मण्डल, प्रहलाद मेठी महामंत्री एवं शहर के गणमान्य प्रबुद्धजन उपस्थित थे। मंच संचालन वीरेन्द्रकुमार अग्रवाल द्वारा किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now