गुरू पूर्णिमा के अवसर पर विधायक रामकेश मीना ने की दंगल में शिरकत

Support us By Sharing

गुरू पूर्णिमा के अवसर पर विधायक रामकेश मीना ने की दंगल में शिरकत

आज ग्राम टटवाड़ा मेें बैरवा समाज की ओर से गुरू पूर्णिमा के अवसर पर बाबा रामदेव जी के मंदिर प्रांगण में आयोजित दंगल कार्यक्रम में विधायक रामकेश मीना ने शिरकत की। बाबा रामदेव के दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। संत गुलाबदास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। सैंकड़ों की संख्या में भक्तगणों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य मुकेश शर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच प्रहलाद गुर्जर, भक्तगण व ग्रामीण उपस्थित थे।

विधायक मीना ने किया गंगापुर सिटी नगरपरिषद क्षेत्र की विभिन्न सड़कों का भूमि पूजन व लोकार्पण किया।
दिनांक- 03.07.2023 गंगापुर सिटी- मुख्यमंत्री सलाहकार एवं गंगापुर सिटी विधायक रामकेष मीना ने गंगापुर शहरी क्षेत्र के कई वार्डों में जाकर सड़कों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया साथ ही जनसुनवाई की।
विधायक रामकेश मीना ने गंगापुर शहर के विकास कार्यों की कड़ी में निम्न सड़कों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया-
1. बैरवा धर्मशाला से लेकर वार्ड पार्षद के घर तक
लम्बाई 215 मीटर, राशि 15.48 लाख, सीसी सड़क का लोकार्पण
2. प्रकाश मास्टर के मकान से प्रभूलाल के मकान तक
लम्बाई 190 मीटर, राशि 9.41 लाख, सीसी सड़क का लोकार्पण
3. राधिका मिष्ठान भण्डार से कुकरेजा इलेक्ट्रॉनिक्स होते हुए कुबेर मेडिकल होते हुए रूपसिंह पान वाले के कॉर्नर तक एवं गुप्ता नर्सिंग होम से कोतवाली थाने तक
लम्बाई 200 मीटर, राशि 19.20 लाख, सीसी सड़क का लोकार्पण
4. विनायक कम्प्यूटर वाली गली से सूरसागर तक
लम्बाई 100 मीटर, राशि 6.56 लाख, सीसी सड़क का लोकार्पण
5. शम्भू के मकान से बबलू ठेकेदार के मकान तक
लम्बाई 80 मीटर, राशि 4.32 लाख, सीसी सड़क का लोकार्पण
भूमि पूजन
1. कुबेर मेडिकल से अशोक भवन एवं गुप्ता नर्सिंग होम तक, वार्ड नं. 27
लम्बाई 100 मीटर, राशि 6.80 लाख, सीसी सड़क का भूमि पूजन व शिलान्यास
2. नामनेर मस्जिद के सामने वाली गली, वार्ड नं. 27
लम्बाई 100 मीटर, राशि 6.80 लाख, सीसी सड़क का भूमि पूजन व शिलान्यास
3. कुकरेजा इलेक्ट्रॉनिक्स से साबुन वालों तक, वार्ड नं. 27
लम्बाई 100 मीटर, राशि 5.10 लाख, सीसी सड़क का भूमि पूजन व शिलान्यास
विधायक रामकेश मीना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नगरपरिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी में राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करोड़ों रूप्ये की सड़कों की स्वीकृति देकर गंगापुर सिटी दशा व दिशा सुधारने का कार्य किया है। ये सड़कें उचित मापदण्डों से गुणवत्तापूर्ण व अच्छी क्लालिटी की बनाई जा रही हैं। इन सड़कों के निर्माण से शहर में गंदगी का जो आलम पिछले कई वर्षाें से बिछा हुआ था वो धीरे-धीरे साफ सुथरा हो रहा है। हमने व हमारी सरकार ने साढे चार सालों में विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विकास के नये आयाम स्थापित किये हैं। ये सब राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार की विकासवादी सोच का नतीजा है। पेयजल के क्षेत्र में 4657 करोड़ रूप्ये की चम्बल पेयजल परियोजना की स्वीकृति राजस्थान सरकार द्वारा दी जा चुकी है जिससे गंगापुर विधानसभा क्षेत्र पेयजल की किल्लत से मुक्त हो जायेगा और पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल चारों ओर से बिछाया जा चुका है, जिसमें बड़े-बड़े हाईवे व स्टेट हाईवे स्वीकृत होकर निर्माणाधीन हैं जिससे गंगापुर सिटी चारों तरफ से बड़े-बड़े शहरों से जुड़ जायेगा। शिक्षा के क्षेत्र में छात्र व छात्राओं के लिए सरकारी कॉलेज व छात्रावास स्वीकृत करवाये हैं, कई स्कूलों के अंग्रेजी माध्यम में एवं उच्च स्तर पर क्रमोन्नत करवाकर शिक्षा के नये आयाम स्थापित किये हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिला अस्पताल के नवीन भवन का निर्माण का तीव्र गति से प्रगतिरत है, इससे गम्भीर बीमारियों की समस्या का निस्तारण हो जायेगा। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सीएचसी, पीएचसी व उप स्वास्थ्य केन्द्रों की स्वीकृति माननीय मुख्यमंत्री जी ने दी है जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्रामीणों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *