विधायक रामकेश मीना ने की धन्यवाद यात्रा की शुरूआत
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 15 दिसम्बर। आज दिनांक 15.12.2023 शुक्रवार को धन्यवाद यात्रा की शुरुआत की जिसमें खेडली, खरेडा आदि गांवों में जाकर आम जनता से मिले साथ ही चुनाव में आम जनता के द्वारा दिये गये जन समर्थन व आर्शीवाद से मुझे विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी का प्रतिनिधी चुने कर विधानसभा भेजा और आपसे मिले जन समर्थन के लिये मै आपके बीच में आकर आपका आभार व्यक्त करने के लिये आया हूं मुझे जिस उम्मीद से विधानसभा क्षेत्र की आम जनता ने विधायक बनाकर जो आर्शीवाद दिया है मैं कोशिश करूँगा कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरू। साथ ही गाँवो में पिछले कार्यकाल स्वीकृत विकास कार्यों बिजली, सड़क व पानी की प्रगति के बारे में आम जनता से राय ली, साथ ही विकास कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर आम ग्रामवासियों द्वारा विधायक रामकेश मीना का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। यह जानकारी विधायक कार्यालय द्वारा दी गई।
दिनांक 16.12.2023 शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से विभिन्न गाँवो में जाकर ग्रामवासियों का धन्यवाद व्यक्त कर आभार प्रकट करेगें। टोकसी, बिनेगा, छान, जीवली, डोब एवं सेवा आदि गाँवो में जाकर चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लेगें।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।