ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल-2023 के उद्घाटन में विधायक रामकेश मीना रहे मुख्य अतिथि


ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल-2023
के उद्घाटन में विधायक रामकेश मीना रहे मुख्य अतिथि

दिनांक 17 अगस्त 2023 को प्रातः 10.30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी के खेल मैदान में आयोजित किये जा रहे ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल-2023 के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की।
विधायक मीना एवं जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी ने मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरूआत की। प्रतियोगिता को सम्बोधित करते हुए विधायक मीना ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने जो राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों की शुरूआत की है, इससे शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाऐं निकलकर आयेंगी। ये प्रतिभाऐं ग्रामीण, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर अपना प्रदर्शन करके अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। खेल को खेल की भावना से खेलने की नसीहत विधायक ने दी। कहा कि हारने वाली टीमें निराश न हों, हार में ही जीत छुपी रहती है। साथ ही इस ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में करीब 258 टीमें भाग ले रही हैं जिनमें 2851 खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे जिसमें छात्र-छात्राऐं, गांव के युवा, महिला व पुरूष इस खेल में अपना प्रदर्शन दिखायेंगे। इस प्रतियोगिता में जो टीम ब्लॉक स्तर पर जीतेंगी व आगे जिला स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी। विधायक ने कहा कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने ओलम्पिक खेल-2023 सभी खिलाड़ी व आम जनता को एक नारा दिया है ‘‘हिट राजस्थान, फिट राजस्थान, खेलेगा राजस्थान, जीतेगा राजस्थान’’ इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर अपने खेल का प्रदर्शन करें, इससे खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होता है एवं स्वास्थ्य भी ठीक रहता है।

यह भी पढ़ें :  सनराइस फुटबॉल लब ने जीता मैच


प्रतियोगिता में पधारे सभी खिलाड़ी, प्रशिक्षित कोच एवं शारीरिक शिक्षकों एवं सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं को विधायक ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाऐं दी।
इसके पश्चात करीब 12.15 बजे पंचायत समिति परिसर में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा 2023-24 में घोषित जिलों के महत्वपूर्ण सड़क विकास कार्यों के अन्तर्गत प्रदेश भर में 4430 करोड़ की लागत से 131 कार्यों का शिलान्यास एवं 387 करोड़ की लागत से 22 कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रिमोट का बटन दबाकर किया। जिसमें गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में गदका की चौकी, करौली से भाण्डारेज वाया परीता, वजीरपुर, पीलौदा, सोप, शहर, बामोर, गढ़खेड़ा, रायसना, लालसर होते हुए करीब 55 करोड़ की लागत से बनने वाली 59 किलोमीटर लम्बाई की सड़क का उच्च गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा मीनापाड़ा से नारायणपुर टटवाड़ा वाया सपोटरा होते हुए करीब 18.50 करोड़ की लागत से 12 किलोमीटर लम्बाई की सड़क का चौड़ाईकरण व सुदृढ़िकरण कार्य उच्च गुणवत्तापूर्ण के साथ किया जायेगा। इस दौरान विधायक मीना एवं जिला गंगापुर सिटी के समस्त अधिकारीगण वीडियो कांफ्रेस मंें उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. अन्जली राजोरिया, उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्रकुमार, तहसीलदार श्रीमती सीमा घुणावत, विकास अधिकारी श्रीमती अनिता मीना, एसीबीओ महेश मीना, पीसीसी सदस्य अब्दुल वहाब, मुकेश शर्मा देहात, देहात ब्लॉक अध्यक्ष छोटेलाल व्यास, शहर अध्यक्ष नवीन खान, वरि. कांग्रेसी नेता कैलाशचन्द मीना, अनवार अली काजी, पूर्व सरपंच मईन खान, जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now