जनसुनवाई के दौरान विधायक रामकेश मीना ने किया सफाई आयोग सदस्य का स्वागत-सम्मान

Support us By Sharing

जनसुनवाई के दौरान विधायक रामकेश मीना ने किया सफाई आयोग सदस्य का स्वागत-सम्मान

गंगापुर सिटी विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार रामकेश मीना ने अपने देवी स्टोर चौराहा पर स्थित निज निवास पर प्रातः 9.00 बजे से जनसुनवाई की जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की जनता की ने अपनी मूलभूत जनसमस्याओं से विधायक मीना को अवगत करवाकर उनके समाधान की मांग की। इस दौरान लोगों ने बारिश के कारण फैली गंदगी एवं शहर के कई वार्डों में सड़क निर्माण की मांग भी की। विधायक मीना ने ध्यानपूर्वक जनसमस्याओं को जानकर तुरन्त ही मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को फोन कर जनता की समस्याओं को जल्द ही सुलझाने के दिशा-निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान राजस्थान सफाई आयोग के सदस्य सत्यनारायण भूमल्या ने अपने साथियों के साथ विधायक रामकेश मीना के निवास पर उनसे मुलाकात की। विधायक मीना ने सत्यनारायण भूमल्या का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक व सफाई आयोग के सदस्य सत्यनारायण भूमल्या के बीच कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई।
इसके पश्चात पंचायत समिति सभागार में शान्ति एव अहिंसा विभाग द्वारा आयोजित उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं गांधी मित्रों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *