विधायक रामकेश मीना ने की निज निवास पर जनसुनवाई; मुस्लिम तेली विकास बोर्ड के गठन के लिए लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने देवी स्टोर चौराहे पर स्थित अपने निज निवास पर आज विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ जनसुनवाई की। इस दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने विधायक को अपनी जन समस्याओं से अवगत करा कर उनके समाधान की मांग की, जिसमें बिजली, पानी एवं सड़क की समस्याऐं मुख्य रूप से थी। विधायक मीना ने समस्याओं को गम्भीरता से लेकर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के दिशा निर्देश प्रदान किये।
जनसुनवाई के दौरान गंगापुर सिटी के मुस्लिम तेली समाज के प्रतिनिधिमण्डल एवं समाज के सैंकड़ों लोगों ने विधायक रामकेश मीना से मुस्लिम तेली विकास बोर्ड के गठन करवाने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राज्य में मुस्लिम तेली समाज की लगभग 18-19 लाख की आबादी है, जिनका पुश्तैनी कार्य तेल घाणी करना था लेकिन वर्तमान में मशीनीयुग के कारण तेली समाज का मुख्य व्यवसाय समाप्त हो गया है और अब तेली समाज के ज्यादातर लोग मजदूरी, पशुपालन एवं कृषि कार्य करते हैं साथ ही समाज का शैक्षणिक व आर्थिक स्तर भी बहुत गिर चुका है। इस कारण मुस्लिम तेली विकास बोर्ड का गठन करवाने की मुख्यमंत्री जी से अनुशंषा करने की मांग की। इस पर विधायक मीना ने तुरन्त ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मुस्लिम तेली समाज विकास बोर्ड का गठन करने की से अनुशंषा की। इसके अतिरिक्त कई मूलभूत समस्याओं से विधायक को अवगत कराया जिस पर विधायक मीना ने जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। मुस्लिम तेली समाज के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा विधायक रामकेश मीना एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।