विधायक पहुंचे माताजी का खेड़ा शिविर में


शाहपुरा, पेसवानी। शाहपुरा विधायक डाक्टर लालाराम बैरवा पंचायत समिति शाहपुरा की ग्राम पंचायत माताजी का खेड़ा
में आज विमुक्त, घुमंतू,अर्ध घुमंतू परिवारों की सहायता हेतु शिविर में भाग लिया। शिविर में उपस्थित घुमंतू बंजारा समाज के लोगों को बताया कि अपने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीमान भजनलाल जी शर्मा ने घुमंतु समुदाय के लोगों की पीड़ा को समझते हुए विशेष शिविर का आयोजन किया है आप सभी से भी आग्रह करता हूं कि आप अपने दस्तावेज जैसे फोटो पहचान पत्र आधार कार्ड जन आधार कार्ड मूल निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र घुमंतू पहचान पत्र आदि इस कैंप के माध्यम से तेयार करावे जिससे आपको इधर-उधर नहीं घूमना पड़े। विधायक महोदय द्वारा घुमंतु परिवार के लोगों को घुमंतू पहचान पत्र मौके पर वितरित किए। शिविर में किया गया जिसमें घुमंतू पहचान पत्र के 165 आवेदन प्राप्त हुए जिनको ऑनलाइन किया गया।
73 निःशुल्क दवाई कीट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता बालाराम खारोल रामधन जाट, भागचंद चढ़ा सरपंच सनगारी ,घुमंतू जन अधिकार समिति चित्तौड़ प्रांत के संयोजक कालूलाल बंजारा, विट्ठल शर्मा पवन सुखवाल चीनू बैरागी देवी लाल गुर्जर,राजमल बंजारा सरपंच, मोहनलाल बंजारा पूर्व सरपंच रामलाल बलाई पूर्व सरपंच, नारायण बंजारा ,विक्की बंजारा, बहादुर बंजारा , विकास अधिकारी प्रकाश चंद्र स्वर्णकार, सूर्य प्रकाश शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी, पंचायत समिति शाहपुरा,ग्राम विकास अधिकारी सरोज यादव कनिष्ठ सहायक काली मीणा,ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी,कर्मचारी,सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now