जनता दरवार में विधायक सरिता आर्य ने सुनी समस्या

Support us By Sharing

स्वच्छता अभियान की दिलाई ग्रामीणों को शपथ

नैनीताल।  सरोवर नगरी नैनीताल से दूर विकासखंड कोटाबाग के पर्वतीय गांव सौड़ में विधायक सरिता आर्या के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया।

जनता दरबार में खंड विकास, खाद्य सुरक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
विधायक सरिता आर्या ने जनता की समस्याएं सुनी एवं त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
विधायक सरिता आर्या ने बताया कि इस प्रकार से शीघ्र ही जनता दरबार का कार्यक्रम नैनीताल विधानसभा के कुछ अन्य गांवों में भी लगाया जाएगा।
जनता दरबार के अतिरिक्त भी, यदि किसी ग्रामीण की कोई समस्या हो तो वह सीधा भी संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकता है।
सभी अधिकारी प्रत्येक ग्रामीण को पूरा सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता अभियान की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान हरीश राणा, चंद्रप्रकाश सनवाल, कंचन पंत, लाल सिंह, खुशाल सिंह, प्रकाश बिष्ट , भोपाल सिंह,हीरा सिंह समेत सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे।


Support us By Sharing