विधायक शैलेश सिंह, जवाहर सिंह बेडम और नौक्षम चौधरी ने किया विकसित भारत शिविर का निरीक्षण

Support us By Sharing

विकसित भारत संकल्प यात्रा में हो रहा उल्लेखनीय काम- विधायक शैलेश सिंह

डीग, 27 दिसंबर। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के हर पात्र परिवार को लाभान्वित करने का कार्य प्रतिबद्धता के साथ किया जा रहा है।

डीग-कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह ने बुधवार को भटावली में आयोजित विकसित भारत शिविर का निरीक्षण किया और वहां मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने शिविर को ओर सुचारू चलाने के लिए सभी अधिकारियों को प्रतिबद्धता के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने देश के माताओं और बहनों के दर्द को समझा है। उन्होंने बताया कि भोजन बनाते समय महिलाओं के आंखों और फेफड़ों में धुआं चला जाता था जिसके कारण उन्हें पीड़ा होती थी और उन्हें अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ता था। परंतु प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के आ जाने से माताओं और बहनों को राहत मिली है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बन जाने के बाद सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है और उनकी पार्टी मेनिफेस्टो में लिखे सभी बातों को धरातल पर लाना सुनिश्चित करेगी।

नगर विधायक जवाहर सिंह बेडम ने बेडम ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत शिविर का निरीक्षण किया और शिविर में उपस्थित अधिकारियों को मौके पर ही आमजनों को लाभान्वित करने के दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी आमजन को सुशासन स्थापित करने में अपनी भागीदारी निभाने को कहा और योजनाओं के लाभ लेने के दौरान किसी भी समस्या आने पर सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पानी, बिजली, सड़क इत्यादि सभी समस्याओं का निस्तारण विकसित भारत शिविर में ही करना सुनिश्चित करें।

विधायक नौक्षम चौधरी ने ग्राम पंचायत बामनवाडी का निरीक्षण किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि विकसित भारत शिविर के कारण ग्राम वासियों में सरकार और प्रशासन के प्रति विश्वास और उत्साह बढा है और जिले के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक भी योजनाओं की जानकारी पहुंच रही है और साथ ही उन्हें लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।

कल यहां आयोजित किए जाएंगे शिविर

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र परमार ने बताया कि गुरुवार को डीग के ग्राम पंचायत दंत्लोठी और जटोली थून, कुम्हेर के ग्राम पंचायत देहरा और बैलारा कलां, पहाड़ी के ग्राम पंचायत भौंरी और घोसिंगा और नगर के ग्राम पंचायत आलमशाह और खेस्ती में शिविर आयोजित किए जाएंगे।


Support us By Sharing