विधायक शर्मा ने रवाना किए पानी के टैंकर


जयपुर 4 मई। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने शनिवार को सुबह राजस्थान विधानसभा के सामने जनपथ से पानी के चार टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि जल सेवा ही जन सेवा है। गर्मी में प्यासे को पानी मिले इससे बड़ा कोई परोपकार नहीं है। इसी को ध्यान रखते हुए सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में श्रीरामलला जल सेवा समिति का गठन किया गया है। समिति की ओर से अगले दो माह तक वार्ड स्तर तक जनसहयोग के साथ लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है। गर्मी में लगातार बढ़ रहे तापमान के साथ ही शहर में पानी की किल्लत बढ़ने लगी है। कम दबाव की जलापूर्ति से परेशान लोग लगातार जनप्रतिनिधियों को शिकायत पहुंचा रहे हैं और सहायता की गुहार लगा रहे हैं।
समस्या से निपटने के लिए सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने श्रीरामलला जल सेवा समिति नामक हेल्पलाइन शुरू की है। इसके माध्यम से विधायक शर्मा की पहल पर के अंतर्गत लोगों को घर पर टैंकर से पानी की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। साथ ही 100 से अधिक चिह्नित स्थानों पर प्याऊ लगाने का काम भी शुरू किया गया है।
इस दौरान पर भाजपा नेता रवि माथुर, अखिलेश दुबे, इंद्रेश अग्रवाल, राजपाल चैधरी, प्रमोद झा, नरेंद्र सिखवाल, सुनीता मेहरा, पवन सैनी, राहुल धानका समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now