शास्त्री नगर में इंटरलॉकिंग टाइल्स का काम शुरू, विधायक शर्मा ने किया शिलान्यास


जयपुर 18 मई। बनीपार्क विस्तार योजना में वार्ड 35 स्थित शास्त्री नगर पोस्ट ऑफिस के पीछे ई- ब्लॉक में रविवार को इंटरलॉकिंग टाइल्स एवं फुटपाथ का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा रहे। विधायक शर्मा ने तत्कालेश्वर महादेव मंदिर के बाहर भूमि पूजन करके इंटरलॉकिंग फुटपाथ टाइल्स लगाए जाने के कार्य की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि जयपुर नगर निगम हैरिटेज की ओर से 25 लाख रुपए की लागत से प्रारंभ किए गए इस विकास कार्य से मंदिर और पोस्ट ऑफिस आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। श्रद्धा और सुविधा का संगम अब और सुदृढ़ होगा।
विधायक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार में विकसित राजस्थान का संकल्प साकार हो रहा है। वार्ड-वार्ड में विकास कार्यों की गंगा बहने लगी है। ये सभी कवायद प्रधानमंत्री के विजन 2047 को साकार करने की दिशा में अहम कदम है।
वहीं, कृष्ण कृपा अपार्टमेंट के निवासियों द्वारा विधायक शर्मा का अभिनंदन किया गया। विधायक शर्मा ने सम्मान के प्रति आभार जताया और कहा कि यह प्रेम और विश्वास मेरी प्रेरणा है, जो जनसेवा के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने का संबल देता है। उन्होंने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जन-अपेक्षाओं पर खरा उतरने की प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर जयपुर नगर निगम हैरिटेज की अतिक्रमण निरोधक समिति के चेयरमैन एवं स्थानीय पार्षद मनोज मुद्गल, फुटकर व्यापार पुनर्वास समिति के चेयरमैन रविप्रकाश सैनी, पार्षद प्रत्याशी मनोज रावत, संजय राजपुरोहित, श्याम सुंदर अग्रवाल, कालीचरण शर्मा, प्रकाश चौधरी, अनुपम शर्मा, राजेंद्र निरानिया, अमिता शर्मा, सुनीता बंसल, रासबिहारी मिश्रा, जीतू पटेल, विनीत शर्मा, राजकुमार शर्मा, मुकेश बंसल, अनिल पारीक, शंकर अग्रवाल, मनोहर खंडेलवाल, नीलम अग्रवाल, श्याम सुंदर खंडेलवाल, मंडल उपाध्यक्ष अमित मोदी, महामंत्री संजय नंदवाना, कोषाध्यक्ष रितेश डालमिया, पूर्व अध्यक्ष रामबाबू झालानी, आलोक पारीक, अजीत गौड़ सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now