Advertisement

बच्चे पढ़ाई को लक्ष्य बनाकर पढ़ें विधायक – शेलेष सिंह

बच्चे पढ़ाई को लक्ष्य बनाकर पढ़ें विधायक – शेलेष सिंह

डीग 4 जनवरी – डीग शहर के चौधरी के कटरा में डीग जिलें गांव सावई निवासी बीनू जोशी द्वारा सीए की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर ब्राम्हण समाज द्वारा शनिवार को डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह के मुख्य आतिथ्य में बीनू जोशी का स्वागत सम्मान किया गया।

ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष रमेश लवानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह के मुख्य आतिथ्य में बीनू जोशी का भगवान परशुराम का चित्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
इस दौरान डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह ने कहा कि बीनू ने अपने माता पिता सहित समाज व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।हम सभी लोगों को बीनू से सीख लेनी चाहिए।‌
उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़ाई को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें।और सफलता प्राप्त करें।
इस अवसर पर बीनू जोशी ने कहा कि मैं अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां ,दादी मां ,तथा दादाजी और भाई बहिन को देती हूं।जो समय समय पर मेरा हौसला बढ़ाते थे।
इस मौके पर बाबा शिवराम दास जी महाराज,भवानी शंकर शर्मा,मंजू शर्मा, ,नगर परिषद सभापति निरंजन लाल टकसालिया, पूरनचन्द जोशी लोकेश जोशी गोरी शकर जोशी पार्षद राहुल लवानिया प्रदीप कुमार बंटू, भानू जोशी,,मनोहर लाल शर्मा,सोहन लाल शर्मा प्रेम सहित बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग व बीनू जोशी के परीजन मौजूद थे।