विधायक ने डा.भीमराव अम्बेडकर की नई प्रतिमा का किया अनावरण


कामां। कस्बा में गत दिनों असामाजिक तत्वों के द्वारा डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खण्डित करने के बाद मंगलवार को नगर पालिका प्रशासन के द्वारा करीब 1.40लाख रूपए की कीमत की लखनऊ से मंगाई गई नई प्रतिमा का स्थानीय विधायक नौक्षम चौधरी द्वारा का अनावरण किया। इस अनावरण के दौरान उपखण्ड अधिकारी दिनेश शर्मा व नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल भी विधायक के साथ मौजूद रही।

मूर्ति के अनावरण के बाद अंबेडकर पार्क में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक नौक्षम चौधरी ने कहा कि गत 22 अगस्त को भी इसी स्थान पर लगी बाबा साहब की प्रतिमा को खण्डित किया गया था जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी बार फिर से 8 सितंबर को मूर्ति को खण्डित कर दिया गया। इसमें भी पुलिस द्वारा सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और प्रशासन की सूझबूझ के चलते कामा क्षेत्र का माहौल बिगड़ने से बच गया। विधायक नौक्षम चौधरी ने विरोधियों को खुले शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिलवाकर क्षेत्र का माहौल खराब करना चाहते हैं उनके मंसूबों को कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे। विधायक नौक्षम चैधरी ने सभी लोगो से शांति बनाए बनने की अपील करते हुए कहा कि आपसी सामंजस्य और भाईचारा बनाए रखें। इसके बाद नगर पालिका के द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत की। इससे पूर्व विधायक नौक्षम चैधरी ने पंचायत समिति में आयोजित प्रधानमंत्री आवास उदघाटन समारोह में भाग लिया। जिसमें वर्ष 2023-24 पूर्ण हुए आवास के 10 लाभार्थियों को शाॅल,श्रीफल व मकान की प्रतीकात्मक चांबी देकर सम्मान किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत होने पर स्वीकृति पत्र दिया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी दिनेश शर्मा,विकास अधिकारी मुरारी लाल गौतम,अतिरिक्त विकास अधिकारी सुरेशचंद शर्मा आदि मौजूद थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now