विधायक ने कहा-आपसी सामंजस्य से विकास कार्यो को मिलें प्राथमिकता
नदबई, 13 अक्टूबर।नगर पालिका सभागार में विधायक जगत सिंह के मुख्य आथित्य व नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक हुई। जिसमें विपक्ष पार्षदों ने वार्डो में विकास कार्य नही होने का आरोप लगाया। जिस पर विधायक जगत सिंह ने आपसी सामंजस्य रखते हुए शहरी क्षेत्र में विकास कार्यो को प्राथमिकता देने को कहा।
बैठक दौरान जनप्रतिनिधियों ने बिजली-पानी सहित जर्जर सड़कों की मरम्मत व अन्य मूलभूत समस्याओं के बारे में बताया। जिस पर विधायक ने सफाई उपकरण सहित प्रत्येक वार्ड में विधायक कोटे से हैडपंप की घोषणा की। इससे पहले नगर पालिकाध्यक्ष ने बजट अभाव में विकास कार्य नही होने के बारे में बताया। जिस पर विधायक ने शीघ्र मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का आश्वासन देते हुए बजट उपलब्ध होने पर आपसी सामंजस्य से विकास कार्यो को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। बाद में मुख्यमंत्री बजट घोषणा में स्वीकृत टंकी निर्माण के लिए कासगंज कॉलोनी में जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव लिया। वही, नगर पालिकाध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों को समस्या चिन्हिृत करते हुए आगामी बैठक से पहले समस्या समाधान करने के दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक पुष्पा उपाध्याय, अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव, बीसीएमओ डॉँ राहुल कौशिक, सहायक अभियंता आशा मीना, शिवसिंह मीना, पवन गुप्ता, सीबीईओ सुरेश भातरा, कनिष्ठ अभियंता राजेश उपाध्याय, प्रदीप गर्ग, वरिष्ठ लिपिक नवीन शर्मा सहित नगर पालिका जनप्रतिनिधी व ब्लॉंकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।