Advertisement

बार-एसोसिएशन अध्यक्ष के शपथ समारोह में विधायक शामिल, नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी को दिलाई शपथ

बार-एसोसिएशन अध्यक्ष के शपथ समारोह में विधायक शामिल, नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी को दिलाई शपथ

समारोह में विधायक ने कहा-नदबई में आगामी बजट में एडीजे स्वीकृत कराने का हरसंभव प्रयास

नदबई, 6 जनवरी।यहां तहसील परिसर में विधायक जगत सिंह के मुख्य आथित्य में बार-एसोसिएशन नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ समारोह आयोजित हुआ। एसडीएम गंगाधर मीणा ने समारोह में अध्यक्षता की। जबकि, हनूत सिंह, भरतपुर बार-एसोसिएशन अध्यक्ष रूपेन्द्र सिंह, कुम्हेर अध्यक्ष शक्ति सिंह सूरौता, नगर एसोसिएशन अध्यक्ष पवन प्रधान व सीबीईओ सुरेश भातरा विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में एसडीएम ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम सिंह डागुर सहित नवीन कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई।
समारोह दौरान अधिवक्ताओं ने नदबई मुख्यालय पर एडीजे कोर्ट खुलवाने सहित अन्य समस्याओं के बारे में बताया। जिस पर विधायक ने आगामी बजट में एडीजे कोर्ट खुलवाने का आश्वासन दिया। वही, बैलारा में नवनिर्मित न्यायालय भवन में अधिवक्ता चैम्बर निर्माण कार्य को लेकर तीस लाख व तहसील परिसर में डीपबोर लगाने के लिए पांच लाख रुपए की घोषणा कर अन्य समस्याओं का भी समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान पूर्व अध्यक्ष गजराज सिंह फौजदार, विवेक शर्मा, जगवीर सिंह, पूरन सिंह फौजदार, ऋषिराज देशवाल, अमरचंद मीना, प्रथ्वीराज सिंह, भगवान सिंह फौजदार, गांधीदेव अटारी, सरपंच संघ अध्यक्ष सुजान सिंह, पार्षद परशुराम बिहारिया, प्रेमचंद शर्मा, धर्मवीर सिंह फौजदार, निर्भय सिंह आदि मौजूद रहे। समारोह का संचालन लखन भातरा ने किया।