बौंली, बामनवास |केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम में ब्लॉक में संचालित एकमात्र केंद्रीय विद्यालय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बोली का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। मीडिया प्रभारी ताराचंद सिंघल ने बताया कि कक्षा10 मैं कुल 15 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए हुए जिसमें से चार प्रथम श्रेणी 10 द्वितीय श्रेणी तथा एक तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण रहे। इसी प्रकार कक्षा 12 में 9 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से6 प्रथम श्रेणी एक द्वितीय श्रेणी तथा दो विद्यार्थी कंपार्टमेंट रहे। खुशी के इस अवसर पर विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष श्री अंसार खलीफा जी ने प्रधानाचार्य राजेश कुमार योगी एवं समस्त स्टाफ को साफा माला पहनाकर सम्मानित किया एवं समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को उनके कठिन परिश्रम के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। विद्यालय परिवार की ओर से भी एसएमसी अध्यक्ष एवं पधारे हुए सभी सदस्यों का अभिवादन एवं स्वागत किया।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।