बिना काम किए ही मनरेगा का उठाया भुगतान, प्रस्तावित ग्रेवल सड़क की दुर्दशा
महेन्द्र शर्मा, वजीरपुर, समीप के गांव जाट बड़ौदा के वार्ड नम्बर चार में मनरेगा के तहत आम रास्ते पर कार्य के लिए प्रस्ताव पारित किया, लेकिन काम नही हुआ, लेकिन भुगतान प्राप्त कर लिया गया। इस संबंध की जांच के लिए गांववासियों ने विशेषाधिकारी को ज्ञापन देकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गांव के ग्राम उप सरपंच ओमवती, रामेश्वर, विष्णु, लहरी, कैलाश, बलदेव तथा रविजाट ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा बैरवा बस्ती से करौली मार्ग तक ग्रेवल सड़क निर्माण का मनरेगा के तहत प्रस्ताव लिया गया, लेकिन काम हुआ नही, फिर भी इस कार्य का सरपंच सचिव ने मिलकर फर्जी तरीके से भुगतान उठा लिया गया। जिससे मार्ग की हालत दयनीय बनती जा रही है। इस मार्ग से लोगों निकलना दूभर हो रही रहा है। इस संबंध में विशेष अधिकारी अंजली राजोरिया को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है। जिससे कोई व्यक्ति गलत कार्य नही कर सके।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।