सचल लोक अदालत मोबाईल वैन को दिखाई हरी झण्डी

Support us By Sharing

सचल लोक अदालत मोबाईल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर 10 जनवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाईल वैन को बुधवार को जिला प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सैशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सैना द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जिला न्यायालय परिसर से रवाना किया गया।
इस अवसर पर महेन्द्र कुमार ढाबी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर व पल्लवी शर्मा न्यायाधीष, विषिष्ट न्यायालय अजा., अजजा.(अ.नि.)प्रकरण, सवाई माधोपुर, भावना भार्गव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर, कृष्णा राकेश कांवत अति0 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर, अंजना अग्रवाल सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट सवाई माधोपुर, अरविंद पिं्रसपल मजिट्रेट किषोर न्याय बोर्ड सवाई मधोपुर तथा जिला अभिभाषक संघ स0मा0 के अध्यक्ष श्रीदास सिंह राजावत मय अभिभाषक संघ के पदाधिकारीगण व जिले के अधिवक्तागण सहित उपस्थित रहे। मोबाईल वैन को जिला न्यायालय परिसर से ग्राम पंचायत शेरपुर, आटूनकलां, रामड़ी, पचीपल्या, अजनोटी, बाडोलास, भदलाव, चकेरी, छारोदा, ऐण्ड़ा, गम्भीरा, जटवाड़ा कलां, जीनापुर तक ले जाया गया।
मोबाईल वैन द्वारा आमजन को विधिक सहायता संबंधी जानकारी, बाल विवाह के दुष्परिणामों तथा इन्हें रोकने के कानूनी उपायों एवं दण्डात्मक प्रावधानों की जानकारी, निःशुल्क विधिक सहायता स्कीम, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, मध्यस्थता के माध्यम से विवादों का निस्तारण, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.03.2024 एवं नालसा व रालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सरकारी योजनाआंे इत्यादि की जानकारी दी गई।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!