लखनपुर निवासी पीडित ने कराया पुलिस में मामला दर्ज, पुलिस जुटी जांच में
नदबई क्षेत्र के गांव लखनपुर निवासी एक युवक का पहले, घर से मोबाइल चोरी करने व बाद में युवक के फोन-पे से करीब 85 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया। जब, पीडित प्रकाशचंद पुत्र देवीराम ने लखनपुर थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार 17 अप्रेल को दोपहर में पीडित, अपने घर में सो रहा। इसी दौरान अज्ञात युवक, पीडित के घर से मोबाइल चोरी कर ले गया। बाद में आरोपी ने पीडित के फोन-पे से 85 हजार रुपए की ठगी की। पीडित का आरोप है कि, फोन-पे से 85 हजार की राशी, बयाना थाना क्षेत्र के गांव खटनावली निवासी युवक के मोबाइल नम्बर पर ट्रंासर्फर हुई। बैंक से जांच पड़ताल कर पीडित ने लखनपुर थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया।