राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना


राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

प्रयागराज।जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 9 दिसंबर 2023 के प्रचार प्रसार हेतु मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर शहरी क्षेत्र तहसीलों,में प्रचार प्रसार हेतु जनपद न्यायालय प्रयागराज से रवाना किया गया। मोबाइल वैन द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर पंपलेट व लाउडस्पीकर के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों के बीच राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को राष्ट्रीय लोक की अदालत की उपयोगिता के बारे में उपस्थित पैनल अधिवक्ताओं द्वारा बताया गया।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के तत्वाधान में दिनांक 9 दिसंबर 2023 को प्रात 10 बजे से जनपद न्यायालय, प्रयागराज व समस्त तहसील में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा l जिसमें पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना वाद, राजस्व संबंधित वाद, बैंक के ऋण संबंधी वाद, विद्युत संबंधी वाद, फौजदारी वाद, आपसी सुलह समझौते के आधार पर होने वाले समस्त वादों का निस्तारण किया जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now