जिला प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल शाहपुरा ने वॉलीबॉल में फहराया परचम

Support us By Sharing

जिला प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल शाहपुरा ने वॉलीबॉल में फहराया परचम

शाहपुरा|67वीं जिला स्तरीय वॉलीबाल व बास्केटबाल छात्रा वर्ग (17 व 19 आयु वर्ग) प्रतियोगिता का समापन स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय शाहपुरा में पार्षद स्वराज सिंह शेखावत, राजेश सोलंकी, भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल महामंत्री खुशीराम आचार्य, मोहनलाल रेगर के आतिथेय में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए खुशीराम आचार्य ने कहा है कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास की धूरी है। पार्षद राजेश सोलंकी ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी आज की आवश्यकता है। खिलाड़ी वही है जो प्रतिदिन एक घंटा खेल के मैदान में पसीना बहाता हो। जिला खेल प्रकोष्ठ प्रमुख शंकर सिंह राठौड़ ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया। स्वागत उद्बोधन स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने दिया। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन विभागीय अधिकारी धारा सिंह मीणा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया। आभार प्रदर्शन शारीरिक शिक्षक नरेश पाल सिंह धाभाई ने किया। समापन कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक मूलचंद खटीक, अनूप कुमार मीणा, अनिल बघेरवाल, व्याख्याता राजेश कुमार धाकड़, मनोज कुमावत, आसिफ पिनारा, लोकेश चैधरी, उमेश जागेटिया, बुद्धि प्रकाश मीणा, धर्मेंद्र झरोटिया, प्रकाश धोबी, सोहिल गौरी उपस्थित रहे।

परिणाम
17 वर्ष छात्रा वर्ग वॉलीबॉल में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल शाहपुरा प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा द्वितीय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रघुराजपुरा तृतीय रहे। 17 वर्ष छात्रा वर्ग बास्केटबॉल में प्रथम हैप्पी आवर्स रायला, द्वितीय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा, तृतीय सुंदर देवी फुलिया कलां रही। 17 वर्ष छात्र वर्ग वॉलीबॉल में प्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेड़ा, द्वितीय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा, तृतीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनिया रही। 17 वर्ष छात्र वर्ग बास्केटबॉल में प्रथम स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा, द्वितीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारनगर, तृतीय इंडियन पब्लिक स्कूल शाहपुर रही। 19 वर्ष छात्रा वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा, द्वितीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा, तृतीय केशव विद्या मंदिर शाहपुरा रही। 19 वर्ष छात्रा वर्ग बास्केटबॉल में प्रथम सुंदर देवी फुलिया कलां, द्वितीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुरा, तृतीय हैप्पी आवर्स रायला रही। 19 वर्ष छात्र वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसोप, द्वितीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेड़ा, तृतीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठिया रही। 19 वर्ष छात्र वर्ग बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारनगर, द्वितीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा, तृतीय इंडियन पब्लिक स्कूल शाहपुरा रही। इस अवसर पर निर्णयकों, चयन समिति, विभाग प्रतिनिधियों, व्यवस्था में लगे शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह देखकर अभिनंदन किया गया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *