मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने लिया अणुव्रत संकल्प
अणुव्रत व्यक्ति का जीवन बदल देता है -उपाध्याय
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ अणुव्रत एक आंदोलन है इस विश्व को अच्छा बनाने के लिए। इसके लिए सबसे पहले व्यक्ति अच्छा बने, व्यक्ति अच्छा बनेगा तो परिवार समाज और राष्ट्र अच्छा बनेगा और जब राष्ट्र अच्छा बनेगा तो पूरा विश्व अच्छा बन जायेगा।
यह बात अणुव्रत समिति शाहपुरा के मार्गदर्शक मंडल सदस्य एवं निवर्तमान अध्यक्ष तेजपाल उपाध्याय ने स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय शाहपुरा में बोलते हुए कहीं। उपाध्याय ने अणुव्रत दर्शन की जानकारी देते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में छोटे-छोटे संकल्पों से ही संयम आता है।
शनिवार को वंदना सभा में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के राजेश कुमार धाकड़ ने समिति के सदस्यों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया। कार्यक्रम का प्रारंभ उर्मिला प्रजापत के अणुव्रत गीत से हुआ। अणुव्रत समिति के संगठन मंत्री गोपाल लाल पंचोली ने जीवन विज्ञान के प्रयोगों के माध्यम से बालक बालिकाओं को अवगत कराया।
संचिना कला संस्थान शाहपुरा के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक ने पेंटिंग व नाटक विधा की जानकारी दी एवं विद्यालय अनुशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यार्थियों को अणुव्रत संकल्प दिलाते हुए अणुव्रत समिति के सदस्य राजकुमार बैरवा ने बालक बालिकाओं को अपने जीवन में छोटे-छोटे संकल्पों के माध्यम से आगे बढ़ाने की बात कही। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य सोमेश्वर व्यास ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया।