प्रतापगढ़ मे गरजे मोदी कहा उनकी सरकार बनेगी तो राम लला को फिर से भेज देंगे टेंट में और राम मंदिर पर फिर से लगा देंगे ताला


प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं जहाँ वो लगातार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए जनसभा में प्रचार कर रहे हैं।प्रतापगढ़ में पहुंचे प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में ओबीसी का आरक्षण छीन कर मुसलमानों को दे दिया है।कांग्रेस संविधान बदलकर ये नियम देश भर में लागू करना चाहती है लेकिन पिछड़ों से विश्वासघात करने वाली सपा इस पर चुप बैठी है‌।पीएम ने कहा कि ये लोग मोदी के खिलाफ ‘वोट जिहाद’ की अपील कर रहे हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके एक साथी ने बताया कि उन्होंने तो तय किया है कि उनकी सरकार बनेगी तो राम लला को फिर से टेंट में भेज देंगे और राम मंदिर पर फिर से ताला लगा देंगे।लेकिन ये लोग भूल रहे हैं कि ये मोदी है, मोदी के रहते धर्म के नाम पर दलितों-पिछड़ों के आरक्षण की लूट करने की बात ये सोच भी नहीं सकेंगे। मोदी के रहते राम लला दोबारा टेंट में जाएं, भूल जाइए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि कांग्रेस पार्टी ने देश के विकास का मजाक बना दिया है। सपा और कांग्रेस कहती है कि देश का विकास तो अपने-आप हो जाएगा, मेहनत करने की क्या जरूरत है? सपा-कांग्रेस की मानसिकता के दो ही किनारे हैं। एक ये कहते हैं कि अपने-आप हो जाएगा खटाखट।और दूसरा ये कहते हैं कि क्या होगा? कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि उनकी पार्टी ने 60 साल देश पर राज किया। वर्षों तक समाजवादी पार्टी सरकार में रही और हालत ये थी कि देश में 85 प्रतिशत घरों में नल से जल नहीं आता था। हमने 14 करोड़ परिवारों तक पीने का पानी पहुंचाने का काम किया।प्रतापगढ़ की जनता 25 तारीख को कमल के निशान पर बटन दबाकर खटाखट विपक्षियों को जवाब देगी।

यह भी पढ़ें :  सड़क किनारे खड़े कंटेनरों और ट्रकों से आए दिन हो रहे हादसे कोई ना कोई समा रहा काल के गाल में


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now