‘मोदी की गारंटी’ आईसी वैनों का ग्राम पंचायतों में हो रहा है भव्य स्वागत

Support us By Sharing

विकसित भारत संकल्प यात्रा

‘मोदी की गारंटी’ आईसी वैनों का ग्राम पंचायतों में हो रहा है भव्य स्वागत

लाभार्थियों ले रहें है बढ़चढ़ कर भाग

ग्रा. पं. शहर एवं बाटोदा में आयोजित हुए मध्याह्न पूर्व के केंप

ग्रा. पं. कुनकटा कलां, बरनाला एवं सोप में आयोजित हुए मध्याह्न पश्चात के केंप

गंगापुर सिटी, 16 दिसम्बर | भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अंतिम छोर तक प्रचार, प्रसार एवं पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बहुआयामी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत ‘मोदी की गारंटी’ आईसी वैनों का संबन्धित ग्राम पंचायतों में पहुँचने पर जिले में भव्य स्वागत किया जा रहा है| ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत् जिले में दूसरे दिन रविवार को ‘मोदी की गारंटी’ नाम से लोकप्रिय आईसी वेन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जनता के नाम “प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश” एवं प्रमुख जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से संबन्धित जनजागरूकता संदेश को लेकर निर्धारित रूट मेप के अनुसार मध्याह्न पूर्व नादौती उपखण्ड की शहर एवं बामनवास उपखण्ड की बाटोदा ग्राम पंचायतों में पहुँच गई| वहीं मध्याह्न पश्चात ये वैन गंगापुर सिटी उपखण्ड की ग्रा.पं. कुनकटा कलां, बामनवास उपखण्ड की बरनाला एवं नादौती उपखण्ड की सोप ग्राम पंचायतों में पहुँच गई।

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं इस कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त आईसी वेनों के पहुँचने पर संबन्धित ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों, स्वागत समिति के सदस्यों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारिओं एवं लाभार्थियों द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया| तत्पश्चात आईसी वैन की एलईडी स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री का “प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश” प्रदर्शित किया गया| उसके बाद भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित ऑडियो-विजुअल सामग्री एवं ब्रोशर, पैम्फलेट और बुकलेट तथा लोकसांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के माध्यम से जिलेवासियों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही तुरन्त मौके पर वंचित पात्र व्यक्तियों को संबन्धित योजनाओं से जोड़ा भी गया। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को तीसरे दिन बामनवास उपखण्ड की जीवद एवं भिनोरा, गंगापुर सिटी की चूली एवं छाबा, नादौती की बरदाला एवं बागौर ग्राम पंचायतों में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान ‘धरती कहे पुकार के’ का नाट्यमंचन एवं स्वच्छता गीत का लोक कलाकारों द्वारा गायन किया गया| वहीं भारत को विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाई गई|

इस अवसर पर दौरान लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया|

इस दौरान पर संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, संबंधित उपखण्ड के उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित अन्य संबन्धित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, लोक कलाकार एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे|


Support us By Sharing
error: Content is protected !!