भक्तों ने राहगीरों को पिलाया मीठा जल शरबत
भुसावर, कस्बा भुसावर सहित उपखंड क्षेत्र में रविवार को मोहिनी एकादशी का पर्व विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम एवं हर्षोल्लास मनाया गया। जहां सुबह से ही मंदिरों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए श्री हरि विष्णु जी ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार किया गया। वहीं कस्बे के कोठी वाले हनुमान जी मंदिर, शीतला माता मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर शैतान पड़ा, दाऊजी मंदिर चतुर्भुज जी का मंदिर लक्ष्मण मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में मोहिनी एकादशी पर पूजा अर्चना करते हुए परिवार में सुख, शांति, समृद्धि के साथ क्षेत्र में खुशहाली के साथ विश्व कल्याण की मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना की गई। वही पंडित राघवेंद्र शर्मा बबलू नवारिया महेश शर्मा चेतराम पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है, इस दिन भगवान विष्णु के मोहिनी स्वरूप की पूजा की जाती है तथा एकादशी का व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता के हिसाब से इसी दिन भगवान विष्णु ने समुद्र मंथन के दौरान निकले हुए अमित को राक्षसों से बचने के लिए मोहिनी रूप धारण किया था और समस्त देवताओं को अमृत पान करवाया था। वही मोहिनी एकादशी के उपलक्षय में कस्बे के हिंडौन सड़क मार्ग स्थित शीतला सेड माता मंदिर पर मंदिर के गोविंदा भगत के नेतृत्व में एवं भक्त मंडल और जन सहयोग से आने जाने वाले राहगीरों को मीठा जल शरबत का वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी भक्तों का सराहनीय सहयोग रहा जिन्होंने देर शाम तक आने जाने वाले राहगीरों को रोककर मीठा जल शरबत का वितरण करने में सहयोग किया।