पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याण महोत्सव मनाया
जयकारों के बीच निर्वाण लड्डू चढ़ाया
बामनवास l सावन शुक्ल सप्तमी का अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय में क्या महत्व है यह बुधवार को जैन मंदिरों में देखने को मिला जब जैन समुदाय ने मुकुट सप्तमी (मोक्ष सप्तमी ) पर श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया l मोक्ष सप्तमी के दिन जैन धर्म के 23 वे तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक पर्व है l इस दिन झारखण्ड के शाश्वत क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी से पार्श्वनाथ प्रभु का निर्माण हुआ था l
बुधवार को दिगम्बर जैन मन्दिर पिपलाई में भगवान शांतिनाथ, पार्श्वनाथ एवं महावीर स्वामी का कलशो से कालशाभिषेक का आयोजन करने के बाद भव्य वृहत शान्तिधारा करने का सौभाग्य बृजेन्द्र कुमार जैन,सुनील जैन,आशीष जैन का प्राप्त हुआ l
इस अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज के उपाध्यक्ष रमेश चन्द जैन ने बताया की भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याण पर कई श्रावक – श्राविकाएं ने अष्टद्रव्य के विधान पूजन कर मंत्रोच्चारण के साथ जयमाला अर्घ का गुणगान कर निर्माण मोक्ष लड्डू चढ़ाया गया फिर शाम को श्री जी की मंगल आरती का आयोजन किया गया l
इस अवसर पर विनोद जैन, अभिनन्दन जैन,राजुल जैन,आशा जैन,सुमनलता जैन,रजनी जैन, एकता जैन,सपना जैन आदि कई श्रावक – श्राविकाएं उपस्थित थे l