वीरोदय व बडोदिया में भगवान श्री नेमीनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया

Support us By Sharing

बडोदिया| जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर भगवान श्री नेमीनाथ का मोक्ष कल्याणक भक्ति भाव पुर्वक मनाया । वीरोदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष मोहनलाल पिण्डारमिया व उपाध्यक्ष राजेश गांधी ने बताया कि प्रात:सर्व प्रथम श्रीजी का जलाभिषेक करने का सोभाग्य आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के चतुर्विध संघ के स्वास्थ्य लाभ की भावना करते हुए पहला कलशा रोहण हर्ष जैन, चेतन जैन, अशोक जैन समस्त गंगवाल परिवार बांसवाड़ा,दुसरा कलश राजकुमार जैन, सुलोचना जैन समस्त परिवार कलिंजरा, तीसरा कलश दोसी रेशमा जैन, रिंकू जैन, भरत जैन समस्त परिवार कलिंजरा सभी शांतिधारा कर विश्व मंगल की कामना की।निर्वाण लाडू चढाया:- गिरनार की पांचवी टोक से निर्वाण गए भगवान श्री नेमीनाथ के मोक्ष कल्याणक पर पुजन की गई तथा शारदा देवी धर्म पत्नी रमेश चंद्र चौखलिया परिवार द्वारा सुमेरू पर्वत समान तैयार किए गए निर्वाण लाडु को चढाने का सोभाग्य संगीता शाह, प्रदुम्न शाह, केसरीमल शाह, दीपचंद शाह परिवार चंदूजी का गढ़ा प्राप्त हुआ । इस दौरान बडी संख्या में वागड के श्रद्धालु उपस्थित थे। बडोदिया में निर्वाण लाडु चढाया श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बडोदिया में श्रीजी का जलाभिषेक व शांतिधारा का सोभाग्य आशिष जैन पुत्र मिठालाल जैन परिवार को मिला । जिसके उपरांत शारदा देवी धर्म पत्नी रमेशचंद्र चौखलिया परिवार द्वारा तैयार किए गए निर्वाण लाडु को चढाने का सोभाग्य नितेश जैन, नरेन्द्र जैन पुत्र बसंतलाल जैन परिवार को मिला ।


Support us By Sharing