बडोदिया व वीरोदय में भगवान अनंतनाथ व भगवान अरहनाथ का मोक्ष कल्याणक मनाया

Support us By Sharing

बड़ोदिया|श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बडोदिया में द्वय भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया । आशिष भैया तलाटी ने बताया कि सोमवार प्रात: संजीवन दोसी, सुदर्शन दोसी पुत्र कैलाश चंद्र दोसी परिवार द्वारा श्रीजी का जलाभिषेक किया गया जिसके उपरांत शारदा देवी धर्म पत्नी रमेश चंद्र चौखलिया परिवार द्वारा निर्मित निर्वाण लाडु की बोली लेने वाले पूण्यांर्जक परिवार अमन जैन पुत्र अशोक जैन, लक्ष्मीललाल जैन परिवार के सुषमा जैन, स्रष्टी जैन परिवार द्वारा भगवान श्री अनंतनाथ का निर्वाण लाडु तथा अनुज जैन पुत्र संजय जैन, महिपाल जैन, शकुंतला देवी जैन, रेणुका जैन, पयांशी जैन परिवार द्वारा भगवान अरहनाथ की पूजन कर निर्वाण लाडु सामुहिक रूप से चढाया । इस दौरान बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे । संचालन आशिष भैया तलाटी ने किया । वीरोदय में निर्वाण लाडु चढाया आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज व निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधासागरजी महाराज के परम आशिर्वाद से वागड के सबसे बडे निर्माणाधीन तीर्थ वीरोदय तीर्थ पर भगवान श्री अनंतनाथ व भगवान श्री अरहनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया । वीरोदय तीर्थ कमेटी के उपाध्यक्ष राजेश गांधी व उपेंद्र भैया ने बताया कि प्रात: मुल नायक का जलाभिषेक का प्रथम कलश श्री दिगंबर जैन शीतलनाथ पाठशाला खान्दू कॉलोनी, द्वितीय कलश दीक्षित कुमार जैन शांतिलाल जी समस्त परिवार खान्दू कॉलोनी, तीसरा कलश राजेश पिंडारमिया पुत्र छगनलाल पिण्डांरमिया नौगामा, चौथा कलश अरविंद जैन पुत्र पन्नालाल जैन नौगामा व मयूर जैन पुत्र अरविंद जैन नौगामा परिवार द्वारा जलाभिषेक व शांतिधारा की गई तथा निर्वाण पूजन करने के उपरांत पंचोरी धनपाल जैन वर्धमान हॉस्पिटल ठिकरिया परिवार एवं संजय गांधी, राजेश गांधी, नितेश गांधी, दीक्षा गांधी परिवार बाहुबली कॉलोनी दोनो परिवार द्वारा सामुहिक रूप से निर्वाण लाडु चढाकर भगवान श्री अंनतनाथ व भगवान श्री अरहनाथ का मोक्ष कल्‍याणक मनाते हुए विश्व मंगल की कामना की । निर्वाण लाडु निर्माणकर्ता परिवार के शारदा देवी धर्म पत्नी रमेश चंद्र चौखलिया परिवार का वीरोदय कमेटी ने आभार माना । इस दौरान बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे । ये जानकारी दीपक जैन ने दी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *