बडोदिया व वीरोदय तीर्थ पर भगवान श्री चंद्रप्रभु का मोक्ष कल्याणक मनाया


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। बडोदिया में फाल्गुन शुक्ल सप्तमी गुरूवार को जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर, तीर्थराज सम्मेद शिखरजी से मोक्ष गए भगवान श्री चंद्रप्रभु का मोक्ष कल्याणक मनाया । प्रात: श्रीजी का जलाभिषेक व शांतिधारा करने का सौभाग्य मुकेश जैन पुत्र मगनलाल जैन परिवार को मिला । जिसके उपरांत शारदा देवी धर्म पत्नी रमेश चंद्र चौखलिया परिवार द्वारा निर्मित निर्वाण लाडु चढाने की बोली लेने वाले पूण्यार्जक अनिल जैन पुत्र कोदरजी जैन सपरिवार ने भगवान श्री चंद्रप्रभु पूजन, निर्वाण पूजन कर निर्वाण लाडु चढाने का सौभाग्य प्राप्त किया । वीरोदय तीर्थ पर निर्वाण लाडु चढाया — वागड के सबसे बडे निर्माणाधीन वीरोदय तीर्थ पर भगवान श्री चंद्रप्रभु का मोक्ष कल्याणक मनाया । वीरोदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष मोहनलाल पिण्डारमिया व राजेश गांधी ने बताया कि नितिन भैया व रोहित भैया के सानिध्य में चतुर्विध संघ के स्वास्थ्‍य लाभ की भावना स्वरूप मुल नायक भगवान श्री आदिनाथ की प्रतिमा पर प्रथम कलशा रोहण राकेश चौखलिया पुत्र जीतमल चौखलिया, द्वितीय कलश विमल दोसी पुत्र शांतिलाल दोसी, तीसरा कलश जयेश दोसी पुत्र मगनलाल दोसी परिवार बडोदिया व जेनिशा जैन, रजत जैन घाटोल, चौथा कलश हार्दिक जैन पुत्र प्रकाश जैन ठीकरिया,पांचवा कलश सोहनलाल पंचोरी परिवार खांदुकॉलोनी सभी ने सामुहिक रूप से जलाभिषेक व शांतिधारा कर विश्व मंगल की कामना की । जिसके उपरांत शारदा देवी चौखलिया धर्म पत्नी रमेश चंद्र चौखलिया परिवार द्वारा निर्मित निर्वाण लाडु चढाने की बोली लेने वाले पूण्यार्जक तरूण जैन,लवीश जैन पुत्र सुरेश चंद्र जैन परिवार बडोदिया ने भगवान श्री चंद्रप्रभु पूजन,निर्वाण पूजन कर सामुहिक रूप से निर्वाण लाडु चढाया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now