साध्वी का वेश धारण कर दीक्षा लेगी मोक्षा बहन

Support us By Sharing

सांसारिक मोह माया छोड़कर मैंने दीक्षा लेने का मन बनाया जिससे मेरा मन भगवान में लगा रहे इसी संयम पथ पर चलना चाहती हूं:-दीक्षार्थी मोक्षा

कुशलगढ़, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ : गुजरात लिमडी निवासी मोक्षा बहन ने 18 वर्ष की आयु में सांसारिक जीवन त्याग कर 19 फरवरी को गुजरात के लिंमडी मे साध्वी का वेश धारण कर दीक्षा लेगी मोक्षा बहन ने बताया कि मैं देहरादून से शिक्षा प्राप्त की और मैं सांसारिक मोह माया छोड़कर मैंने दीक्षा लेने का मन बनाया जिससे मेरा मन भगवान में लगा रहे इसी संयम पथपर चलना चाहती हूं।जिसका आज मोक्षा बहन की बुआ जोशना प्रकाशचंद चंडालिया के निवास से शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। शोभा यात्रा केसरिया नाथ मंदिर पहुंची जहां दीक्षार्थी बंहन और उनके माता-पिता का जैन समाज की ओर से बहुमान किया गया। मूर्ति पूजक के सघ अध्यक्ष कमलेश कावड़िया,पारसमल मेहता जयंतीलाल चंडालिया, अशोक श्रीश्रीमार,प्रकाश चंडालिया,राजेंद्र मेहता, अनिल नाहटा,विजय मेहता पंकज लुणावत,चंद्रकांत मेहता,स्थानक वासी संघ के अध्यक्ष रजनीकांत खाबीया,हसमुखलाल गादीया,अरुण कावड़िया,सुरेश गादीया,अरिहंत दोसी कुशलगढ़ मूर्ति पुजक संघ की महिला परिषद की अध्यक्ष डिंपल नाहटा और महिला परिषद ने,स्थानक वासी संघ की महिलाओं ने भी दीक्षार्थी मोक्षा बहन का बहुमान किया।


Support us By Sharing