ईमानदारी से कमाया गया धन सदैव जीवन में सुखकर होता है जिला मंत्री राजेश तिवारी


सत्य एवं न्याय पथ ही मनुष्य का वास्तविक जीवन है।परोपकारिता संग ईमानदारी ही मानव आत्मा की संजीवन है ।।

प्रयागराज। सत्यगामिता एवं न्यायधर्मिता के परिपालन सहित ईमानदारी से कमाया गया धन सदैव जीवन में सुखकर होता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने मिष्ठान एवं समोसा जलपान प्रोपराइटर भोला नाथ पटेल से उनके निज शॉप साड़ी माण्डा प्रयागराज में कही।गौरतलब हो जिला मंत्री एवं प्रोपराइटर श्री पटेल के बीच बहुत ही घनिष्ठ मैत्रिक एवं पारिवारिक सम्बन्ध है।जिला मंत्री जब भी इधर से गुजरते हैं तो प्रोपराइटर श्री पटेल से बिना मिले कभी भी आगे नही बढ़ते।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्यगामिता एवं न्यायधर्मिता के परिपालन सहित ईमानदारी से कमाया गया धन सदैव जीवन में सुखकर होता है क्योंकि सत्य एवं के मार्ग पर चलते हुए ईमानदारी से कोई भी कर्म करने से सदैव समाज में एक अच्छी प्रतिष्ठा बनी रहती है एवं मनुष्य का हर जगह गर्व से सिर ऊंचा रहता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मिष्ठान एवं समोसा जलपान प्रोपराइटर श्री पटेल सदैव सत्य एवं न्याय के मार्ग का परिपालन करते हुए पूर्ण ईमानदारी के साथ अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाते रहते है जिससे इनकी ख्याति आज पूरे मेजा खास से लेकर माण्डा खास तक फैली हुई है।प्रोपराइटर श्री पटेल के शॉप पर मिष्ठान एवं समोसा एकदम ताजे एवं शुद्ध पूर्ण साफ सफाई के साथ उचित दाम पर प्राप्त होते हैं जो कोई भी इनकी दुकान पर एकबार जलपान कर लेता है और दुबारा वह कभी इस मार्ग से गुजरता है तो प्रोपराइटर श्री पटेल के शॉप पर बिना जलपान किए आगे नही बढ़ता।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सत्य एवं न्याय पथ ही मनुष्य का वास्तविक जीवन है, परोपकारिता संग ईमानदारी ही मानव आत्मा की संजीवन है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गेदुराही मेजा सुरेश कुमार,वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र कुमार दुबे एवं प्रोपराइटर श्री पटेल सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now