उद्यमियों ने डीग में जिला प्रशासन के सहयोग को बताया लाभदायक, कलेक्टर ने सभी फर्म्स को दिया प्रशासन की तरफ से शत प्रतिशत मदद का आश्वासन
डीग, 22 नवंबर। जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल द्वारा शुक्रवार को दिनांक 23 अक्टूबर, 2024 को आयोजित जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट मीट के दौरान हस्ताक्षर किए गए 16 एमओयू प्रकरण की मॉनिटरिंग बैठक पंचायत समिति सभागार डीग में आयोजित की गई।
बैठक में रीको के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई की 16 एमओयू के अतिरिक्त 31 ओर एमओयू साइन किए जा चुके है। उन्होंने बताया कि अब डीग जिले में एमओयू की संख्या 16 से बढ़कर 47 हो गई है। शुरुआती 16 एमओयू से लगभग 435 लोगों को रोजगार देना प्रस्तावित था। ऐसे में एमओयू की संख्या लगभग तीन गुना बढ़ने से रोजगार के अवसर बढ़ने की भी उम्मीद है। समस्त एमओयू प्रकरणों की मॉनिटरिंग राजनिवेश पोर्टल के माध्यम से की जा रही है जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रकरणों की नियमित अपडेशन की जानी है। 50 करोड रुपए से कम निवेश वाले प्रकरणों की मॉनिटरिंग जिला स्तर से एवं 50 करोड रुपए से अधिक निवेश वाले प्रकरणों की मॉनिटरिंग राज्य स्तर पर वीआईपी के माध्यम से की जा रही हैं।
जिला कलेक्टर ने फर्म्स के साथ किए गए सभी एमओयू पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी भी उद्यमी को जिले में निवेश करने के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो वे निसंकोच बताए। जिस पर उद्यमियों ने डीग जिले में श्री कौशल के नेतृत्व में जिला प्रशासन के सहयोग को उनकी कंपनी के लिए लाभदायक बताया। इस दौरान निवेश के लिए डीग की कानून व्यवस्था की भी तारीफ की गई। कलेक्टर ने सभी कंपनी को आश्वासन दिया है कि प्रशासन द्वारा एमओयू के शत प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए हर संभव मदद की जाएगी। जिन विभागों द्वारा अभी तक उनके विभाग से संबंधित निवेशक से बात नहीं की गई है उन निवेशकों को निवेश के लिए उत्साहित करने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि 100 करोड़ की लागत से ग्राम कलावटा कामां में पोल्ट्री फीड उत्पादन के लिए भूमि चिन्हित की जा चुकी और निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी प्रकार डीग में वेयरहाउस और जनुथर रोड कुम्हेर में फ्लोर मिल के लिए भी निर्माण कार्य प्रगति पर है। अंगरावली कामां में रिसॉर्ट, बासबुर्जा नगर और डाबक सीकरी में स्टोन क्रशर, पहाड़ी के छपरा एवं खेड़ली में स्टोन क्रशर, होटल एंड रिसॉर्ट गोवर्धन रोड डीग, पहाड़ी में रेलवे ट्रैक मैन्युफैक्चरिंग, कामां में वेयरहाउस, डीग में श्रेणीबद्ध जैविक फूड उत्पादन, पहाड़ी में मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण यूनिट, नगर वेयरहाउस, प्लास्टिक विकल्पों के लिए बैग्स आधारित पल्प मोल्डिंग प्लांट, डीग ऑयल मिल, कुम्हेर कृषि प्रसंस्करण यूनिट, डीग कृषि प्रसंस्करण यूनिट एवं सीकरी वेयरहाउस के लिए भूमि उपलब्ध हो चुकी है।