करंट की चपेट में आने से बंदर की हुई मौत


करंट की चपेट में आने से बंदर की हुई मौत सभासद ने पेश की मानवता की मिसाल

धार्मिक रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार बंदर की अंतिम यात्रा देख हर दिल हुआ भावुक

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ नगर पंचायत के अंतर्गत एक मानवीय रूप देखने को मिला कि जहां एक तरफ अराजक तत्वों द्वारा बंदरों के साथ अमानवीयता का व्यवहार देखने को मिलता है। तथा सोशल मीडिया में तरह –तरह के वीडियो भी वायरल होते रहते है। वहीं दूसरी तरफ शंकरगढ़ से एक ऐसी घटना सामने आई है।जिसके बारें में जानकार आप भावुक हो उठेंगे। जब घटना की जानकारी नगर पंचायत शंकरगढ़ वार्ड नंबर 9 के सभासद सतीश त्रिपाठी उर्फ छोटू को लगी कि करंट लगने से एक बंदर की मौत हो गई है ख़बर पाकर सभासद मोहल्ले के युवकों के साथ मौके पर इकट्ठा हो गये। उन्होंने बंदर के शव का अंतिम संस्कार कराया। सभासद ने धार्मिक रीति रिवाज के हिसाब से उसकी आत्मा की शांति के लिए फूल ,माला, रामनामी दुशाला कफन ,अगरबत्ती जलाकर अंतिम संस्कार किया। यह घटना जानकारी के मुताबिक बुधवार को शंकरगढ़ के वार्ड नंबर 9 राजा कोठी मोहल्ले में बीएसएनल में लगे ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से बंदर की मौत हुई थीं। घटना स्थल से बंदर के शव को उठाकर नगर पंचायत के सफ़ाई नायक गया प्रसाद, गौतम,शिवलाल, आदि ने बंदर के अंतिम संस्कार के लिए निकले। घटनास्थल मौके पर संजय तिवारी,कमल द्विवेदी, दिलीप पांडे,रवी सिंह,आदि मोहल्ले के लोग सहयोग के साथ शामिल रहें। जहां बारी-बारी से सभी नवयुवकों नें श्रमदान करते हुए बंदर को जमीन में गड्ढ़ा खोदवाकर उसके अंदर दफन कर बंदर की आत्मा की शांति व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के श्री चरणों में स्थान व सद्गति हेतु 2 मिनट का मौन रखा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now