वर्तमान में लगभग 12500 बायोडाटा पत्रावलियों में संजोकर रखे है, अब तक हो चुके 2545 युवक व युवतियों के संबंध
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, भीलवाड़ा द्वारा माह के प्रथम रविवार को बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम माहेश्वरी समाज संपत्ति ट्रस्ट भवन, नागोरी गार्डन, भीलवाड़ा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमाहेश्वरी समाज चारभुजा बड़ा मंदिर ट्रस्ट, मंत्री प्रहलाद भदादा, काशीपुरी-वकील कॉलोनी माहेश्वरी भवन प्रभारी घनश्याम हेड़ा, भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा मंत्री रमेश राठी के आतिथ्य में एवं श्रवण समदानी, ओम प्रकाश सोमानी, सम्पत माहेश्वरी, सुनील मूंदड़ा, सुरेश जाजू, ओमप्रकाश मालू, लक्ष्मीनारायण काबरा, महेश मूंदड़ा ने द्वीप प्रज्वलकर कार्यक्रम शुभारंभ किया। उदयपुर जिला, चित्तौड़गढ़ जिला, भीलवाड़ा शहर, ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावक परिचय पत्रक अवलोकन हेतु उपस्थित हुए। सुनील मूंदड़ा ने बताया कि अब तक 2545 संबंध हुए है, कार्यालय में युवको के 4590 व युवतियों के 7910 बायोडाटा व्यवस्थित रखे गए है। मुख्य संयोजक श्रवण समदानी ने बताया कि भीलवाड़ा मुख्यालय के अतिरिक्त चित्तौड़, उदयपुर, मनासा में शाखाएं सेवारत है जिसमें सभी बायोडाटा भीलवाड़ा मुख्यालय के तर्ज पर ही उपलब्ध है जहां प्रत्येक रविवार को यह सेवाएं उपलब्ध रहती है। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा युवक व युवतियों के अभिभावकों से संबंध हेतु वार्ता कराकर रिश्ते हेतु प्रयास किया गया। अंत मे मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सोमानी एवं श्रवण समदानी ने सबका आभार व्यक्त किया व धन्यवाद दिया।