मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, भीलवाड़ा का मासिक परिचय-पत्रक (बायोडाटा) अवलोकन कार्यक्रम सम्पन्न


वर्तमान में लगभग 5920 बायोडाटा पत्रावलियों में संजोकर रखे है, अब तक हो चुके 1452 युवक व युवतियों के संबंध

भीलवाड़ा ।मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, मुंबई के तत्वावधान में मेवाड़ माहेश्वरी मंडल भीलवाड़ा द्वारा 29वां मासिक परिचय-पत्रक (बायोडाटा) अवलोकन कार्यक्रम एक बजे से चार बजे तक दोपहर में माहेश्वरी भवन, नागोरी गार्डन, भीलवाड़ा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिला व अन्य जिलों के समाजजन ने भाग लिया और बायोडाटा का अवलोकन किया। मुख्य संयोजक सुनील मूंदड़ा ने बताया कि मासिक बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम का शुभारम्भ रामेश्वरम भवन समिति के सचिव राजेन्द्र बिड़ला, पुराना शहर युवा संगठन के अध्यक्ष शिवरतन तोषनीवाल, मंत्री सचिन काबरा, जिला माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष रामकिशन सोनी, माहेश्वरी समाज सम्पति ट्रस्ट के रामनिवास डाड, श्रवण समदानी, ओम प्रकाश सोमानी, सुरेश जाजू, रामसहाय पटवारी, ओम कृष्ण समदानी, गोविन्द सोमानी, चितोड़ से रामजानकी सोमानी ने दीप प्रज्वलकर कार्यक्रम शुभारंभ किया। मुख्य संयोजक श्रवण समदानी ने बताया कि अभी तक 78,000 लोगो गूगल ड्राइव और 140000 लोगो ने वेबसाइट का अवलोकन कर आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर चुके है। समदानी ने बताया कि भीलवाड़ा मुख्यालय के अतिरिक्त चित्तौड़, उदयपुर, मनासा में शाखाएं सेवारत है जिसमें सभी बायोडाटा भीलवाड़ा मुख्यालय के तर्ज पर ही उपलब्ध है जहां प्रत्येक रविवार को यह सेवाएं उपलब्ध रहती है। अब तक की उपलब्धि 1452 संबंध हुए है। कार्यालय में युवको के 2420 व युवतियों के 3500 बायोडाटा संजोकर रखे गए है। ओम प्रकाश सोमानी, सुरेश जाजू, रमेश बाहेती, रमेश राठी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। मुख्य संयोजक सुनील मूंदड़ा, श्रवण समदानी, सम्पत माहेश्वरी ने सबका आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें :  बडोदिया में सम्‍मेद शिखरजी के स्वर्ण भद्र कुट पर चढाए 23 निर्वाण लाडु

मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, भीलवाड़ा का मासिक परिचय-पत्रक (बायोडाटा) अवलोकन कार्यक्रम सम्पन्न

वर्तमान में लगभग 5920 बायोडाटा पत्रावलियों में संजोकर रखे है, अब तक हो चुके 1452 युवक व युवतियों के संबंध

भीलवाड़ा (पंकज पोरवाल)। मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, मुंबई के तत्वावधान में मेवाड़ माहेश्वरी मंडल भीलवाड़ा द्वारा 29वां मासिक परिचय-पत्रक (बायोडाटा) अवलोकन कार्यक्रम एक बजे से चार बजे तक दोपहर में माहेश्वरी भवन, नागोरी गार्डन, भीलवाड़ा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिला व अन्य जिलों के समाजजन ने भाग लिया और बायोडाटा का अवलोकन किया। मुख्य संयोजक सुनील मूंदड़ा ने बताया कि मासिक बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम का शुभारम्भ रामेश्वरम भवन समिति के सचिव राजेन्द्र बिड़ला, पुराना शहर युवा संगठन के अध्यक्ष शिवरतन तोषनीवाल, मंत्री सचिन काबरा, जिला माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष रामकिशन सोनी, माहेश्वरी समाज सम्पति ट्रस्ट के रामनिवास डाड, श्रवण समदानी, ओम प्रकाश सोमानी, सुरेश जाजू, रामसहाय पटवारी, ओम कृष्ण समदानी, गोविन्द सोमानी, चितोड़ से रामजानकी सोमानी ने दीप प्रज्वलकर कार्यक्रम शुभारंभ किया। मुख्य संयोजक श्रवण समदानी ने बताया कि अभी तक 78,000 लोगो गूगल ड्राइव और 140000 लोगो ने वेबसाइट का अवलोकन कर आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर चुके है। समदानी ने बताया कि भीलवाड़ा मुख्यालय के अतिरिक्त चित्तौड़, उदयपुर, मनासा में शाखाएं सेवारत है जिसमें सभी बायोडाटा भीलवाड़ा मुख्यालय के तर्ज पर ही उपलब्ध है जहां प्रत्येक रविवार को यह सेवाएं उपलब्ध रहती है। अब तक की उपलब्धि 1452 संबंध हुए है। कार्यालय में युवको के 2420 व युवतियों के 3500 बायोडाटा संजोकर रखे गए है। ओम प्रकाश सोमानी, सुरेश जाजू, रमेश बाहेती, रमेश राठी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। मुख्य संयोजक सुनील मूंदड़ा, श्रवण समदानी, सम्पत माहेश्वरी ने सबका आभार व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now