कुशलगढ़|मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत की अध्यक्षता में आज कुशलगढ़ ब्लॉक के सभी 52 पंचायत के प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रभारीयो की बैठक नोडल विधालय राउमावि कुशलगढ़ में आयोजित की गई। इस बैठक में ब्लॉक लेवल पर जो जो काम पेंडिंग है उसके ऊपर चर्चा की गई और विभाग की दी गई गाइडलाइन के अनुसार समय पर पूरा करने हेतु सभी को मार्गदर्शन दिया।
जिले में यू डाइस कार्य कुशलगढ़ ब्लॉक का शत् प्रतिशत रहा जिसकी वजह से कुशलगढ़ ब्लॉक जिले में अन्य ब्लॉकों से नंबर वन पर आ गया इस महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का मार्गदर्शन एवं स्पेशलिस्ट टेक्नीशियन भाई श्री कार्तिक निगम, चिन्मय जैन की बहुत बड़ी भूमिका रही। इन दो कार्मिकों ने देर रात तक काम करके ब्लॉक को नंबर वन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की साथ है संदर्भ व्यक्ति दयाराम परमार, समस्त पंचायत के प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों, प्रभारीयो के सहयोग समर्पण भाव से काम करने से आज कुशलगढ़ ब्लॉक शिक्षा के क्षेत्र में जिले में अग्रिम पंक्ति में बना हुआ है। इस अवसर पर ऊकाला पंचायत के प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्री बहादुर सिंह डामोर ने सभी अधिकारी प्रभारीयो को काम करने में आने वाली चुनौतियों से कैसे निपटा जाए उसके ऊपर अपनी बात रखते हुए सबका मार्गदर्शन किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रभारी ने सबका मार्गदर्शन करते हुए विद्यालय के सारे कार्य समय पर हो, शिक्षण कार्य प्रभावित न हो ऐसा सभी अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में मॉनिटरिंग करते हुए प्रयास करें तो निश्चित रूप से हम जिले में हर क्षेत्र में एक अच्छी पोजीशन पर होंगे। उन्होंने कहा कि अभी बहुत कुछ कार्यों में हमें ब्लॉक को अग्रिम पंक्ति में ले जाना है और वह आप सबके सहयोग से ही संभव होगा। इस अवसर पर सभी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रभारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संदर्भ व्यक्ति श्री दयाराम परमार ने किया और आभार बड़ वास पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्री सब्बु रावत ने व्यक्त किया । यह जानकारी युसिईईओ प्रभारी श्री एल.एस.मईडा ने दी।