स्वास्थ्य विभाग की मासिक बैठक हुई आयोजित


डीग 21 जनवरी – स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य ब्लॉक कार्यालय डीग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय सिंघल एवं खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव मित्तल द्वारा सेक्टर मासिक बैठक काआयोजन किया गया।
इस दौरान बैठक में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा भारत सरकार की चल रही आयुष्मान आरोग्य योजना के कार्डो को घर-घर जाकर वितरण कराने के कार्य को जल्द से जल्द कराने एवं सेक्टर वाईज शिशु का पूर्ण
टीकाकरण ,गर्भवती महिलाओं की बारह सप्ताह की ए एन सी, मिसिंग डिलीवरी,शिशु जाँच, एनसीडी स्क्रीनिंग, संस्थागत प्रसव आदि के बारे में कार्य प्रगति बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर डॉ जीतेन्द्र सिंह,ब्लॉक् सुपरवाइजर मुकेश दीक्षित,खण्ड आशा सुपरवाइजर प्रदीपपाण्डेय,डॉ देवेंद्र,डॉ सीताराम, नीरज शर्मा,डॉ हिमांशु कुंतल, चरणसिंह,प्रेमसिंह,रमनलाल मीणा, राहुल शर्मा,कामेश्वर,राजू खान, नीरज पाराशर,निक्की उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  महान संत सेन जी महाराज 724 जयंती पर विशेष
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now