राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद कुशलगढ़ की मासिक बैठक संपन्न हुई


कुशलगढ|राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद कुशलगढ़ की मासिक बैठक आज स्थानीय छात्रावास मोर में जिलाध्यक्ष विजयसिग देवदा की अध्यक्षता एवं जिला मंत्री मालजी मईडा के सानिध्य में संपन्न हुई। बेठक में आगामी माह होने वाले संगठन के कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। बैठक में डॉ.वजहिग मईडा,डॉ.जोहनसिग देवदा,कोदर भगत जिला श्रद्धा जागरण प्रमुख,कल्लू महाराज,दीपचंद महाराज,धनसिंह, गणपतलाल मुनिया हुकलाभाई, कैलाश मईडा,रामसिंह मईडा,चतरसिह, बहादुरसिंह,जिला संगठन मंत्री वेलजी देवदा आदि उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  कृषि पर्यवेक्षकों ने किया फूल उत्कृष्टता केन्द्र का भ्रमण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now