वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक आयोजित, नए बने सदस्यों एवं फरवरी माह में जिनका जन्मदिन का सम्मान


मन की शक्तियों को जगाने से जगत मे पद पैसा व प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है: श्रवण गांधी

अध्यक्ष मदन खटोड़ ने उदयपुर मे होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अन्य आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की

भीलवाड़ा। मन की शक्तियों को जगाने से जगत मे पद पैसा व प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है तो अपने भीतर सुख, शांति व आनंद भी लाया जा सकता है। यह विचार वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक मे सन टू ह्यूमन फाउंडेशन के श्रवण गांधी ने मुख्य अतिथि के रूप मे व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि मन की शक्ति विकसित न होने से जीवन मे तनाव, डिप्रेशन, अनिद्रा, भय, काम, क्रोध, आदि शारीरिक व मानसिक रोग हो जाते है। बैठक मे प्रदेश वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष श्याम कुमार डाड ने सभी का स्वागत किया। अध्यक्ष मदन खटोड़ ने उदयपुर मे 22-23 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की एवं अन्य आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। पूर्व अध्यक्ष ओपी हिंगड़, संरक्षक सदस्य केजी सोनी ओर पीसी जैन, महिला सचिव वीणा खटोड़, एसएन उपाध्याय ने भी अपने विचार रखे। बैठक में नए बने सदस्यों एवं फरवरी माह में जिनका जन्मदिन है ऐसे सदस्यों का सम्मान किया गया। बैठक में मूल चंद बाफना, कैलाश पुरोहित, उमा शंकर शर्मा, रामपाल शर्मा, सुरेश पटवारी, दिनेश भट्ट, भवानी शंकर शर्मा, मंजुलता भट्ट, डॉ शिवरतन सोमानी, राकेश कुमार सक्सेना, राजकुमार अजमेरा, दिनेश भट्ट, द्वारकाप्रसाद अग्रवाल, एनसी जैन, गणेश लाल गुप्ता, बसंती लाल मूंदड़ा, ईश्वर प्रसाद विजयवर्गीय, अनिल ओझा, लक्ष्मीलाल गांधी, ओम तिवाडी, संजीवनी सोमानी, निर्मला लखोटिया, डॉ केसी पंवार आदि उपस्थित थे। संचालन महासचिव कृष्ण गोपाल सोमानी ने किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now