सवाई माधोपुर 5 जनवरी। टीम वतन फाउंडेशन हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की थीम पर कार्य कर रही वतन फाउंडेशन टीम की मासिक मीटिंग 5 जनवरी रविवार को आयोजित हुई। मासिक बैठक में टीम के सदस्यों द्वारा कई प्रमुख मुद्दों ओर आगामी आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई।
फाउंडेशन के सदस्य महेश योगी ने बताया कि हर माह को वतन फाउंडेशन द्वारा एक मीटिंग आयोजित कर उसमें आगामी कार्यक्रमों पर मंथन किया जाता है। इस बार फाउंडेशन की मासिक मीटिंग टीम के सदस्य कैलाश सिसोदिया के आवास पर हुई। जिसमें वतन फाउंडेशन द्वारा हर साल 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया। 26 जनवरी को फाउंडेशन द्वारा समस्त टीम ओर मुख्यालय के पत्रकारों के कार्यक्रम को लेकर वतन फाउंडेशन टीम के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति देकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी अपनी सहमति प्रदान की। वहीं वतन फाउंडेशन टीम के सदस्यों ने आगामी आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की।
बैठक में फाउंडेशन द्वारा पिछले विगत महीनों से चल रहे मिशन मोहब्बत की रसोई जो हर सोमवार को रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंद लोगों को भोजन खिलाकर उनकी सेवा की जाती है को आगामी दिनों में पूरे साल लगातार जारी रखने के बारे में चर्चा की गई।
मासिक बैठक में वतन फाउंडेशन टीम के हुसैन आर्मी, राजेश शर्मा, कैलाश सिसोदिया, सलीम खान, आसिफ रजा, विमल पांडे, रूमा नाज, सुनीता मधुकर, सुनीता गोमे सहित टीम के सदस्य मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।