मूछंदर नाथ बाबा की प्राण प्रतिष्ठा आज


हलैना| श्री मूछंदर नाथ बाबा भक्त मंडल एव उनके भक्तो की ओर से कस्बा हलैना की इंदिरा कॉलोनी में पण्डित रामकिशन एव ललित शर्मा के सानिध्य में नवनिर्मित श्री
मूछंदर नाथ बाबा मन्दिर पर बाबा
मूछंदरनाथ की प्राण प्रतिष्ठा आज 2 मई को होगी,जिसके तहत प्रात हवन, पूजा अर्चना, श्रृंगार, आरती होगी और रात्रि को बाबा का भव्य श्रृंगार,महाआरती व प्रसादी आदि धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के तहत पिछले 3दिवस से अखंड रामायण पाठ भजन कीर्तन, बाबा के प्राण प्रतिष्ठा व अभिषेक आदि कार्यक्रम चल रहे हैं। कार्यक्रम की विधि विधान से पंडित रमेशचंद व नरेश कुमार आदि करा रहे हैं। इस अवसर पर संतोष सेन डालचंद संजय गुप्ता विष्णु मित्तल आदि का विशेष सहयोग चल रहा है।


यह भी पढ़ें :  दाउजी मन्दिर पर मनाया बल्देव छट महोत्सव
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now