नि: शुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 150 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित
उपखंड तहसील मित्रपुरा में स्थित गुडलक हेल्थ केयर हॉस्पिटल के तत्वाधान में विशाल नि: शुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया हॉस्पिटल संचालक डॉ. एम. अफजल ने बताया कि 150 से अधिक मरीज ने शिविर का लाभ उठाया शिविर में चेकअप करके 40 मरीजों को चिन्हित कर ऑप्रेशन के लिए जयपुर ले जाया गया जहा शंकरा आई हॉस्पिटल में नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा गुडलक हॉस्पिटल इस तरीके के कैंप का आयोजन करता आया है और आगे भी जारी रहेगा l

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।