भाजपा की वृहद प्रदेश कार्यसमिति कल जयपुर में, जिले से 250 से ज्यादा पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भाग लेंगे


भीलवाड़ा|भारतीय जनता पार्टी की वृहद प्रदेश कार्यसमिति बैठक 13 जुलाई शनिवार को प्रातः 9 बजे से जयपुर में सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी की अध्यक्षता में आयोजित होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम सहित अनेक केंद्रीय नेताओं का भी सान्निध्य प्राप्त होगा। इस ऐतिहासिक वृहद कार्यसमिति में प्रदेशभर से लगभग 8000 एवं भीलवाड़ा जिले से 250 से ज्यादा पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि वृहद प्रदेश कार्यसमिति में जिले से भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित भाजपा के प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारी, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, सांसद एवं प्रत्याशी, पूर्व सांसद, जिले के विधायक एवं प्रत्याशी, पूर्व विधायक, जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उपप्रधान, सभापति, उपसभापति, पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिले के अध्यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, सहसंयोजक, विधानसभा संयोजक, सभी मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री सहित अनेक वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।


यह भी पढ़ें :  नीले आसमान में शान से लहराया तिरंगा; पहले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर जिला कलेक्टर अंजली राजोरिया ने किया ध्वजारोहण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now