फिजियोथेरेपी से अब तक 40 हजार से अधिक मरीजों का किया सफल उपचार


सवाई माधोपुर 28 नवम्बर। पिछले 12 वर्षों से सवाई माधोपुर के राधा स्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर ने अपने अत्यधिक उपचार और विशेषज्ञ सेवाओं के माध्यम से न केवल राजस्थान बल्कि अन्य राज्यों से भी मरीज का विश्वास जीता है। राधा स्वामी फिजियोथेरेपी के संचालक डॉ. गणपत लाल वर्मा ने अपने ज्ञान और अनुभव के बल पर अब तक 40 हजार से अधिक मरीजों का सफल उपचार किया है।
डॉ गणपत लाल वर्मा ने बताया कि राधा स्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर में मरीजों को ऑर्थाेपेडिक फिजियोथैरेपी में गर्दन, कमर, घुटनों का दर्द, कंधे की जकड़न, कोहनी की समस्याएं, एड़ी का दर्द, सर्जरी के बाद कि समस्या, खेल में आई चोट का इलाज, न्यूरोलॉजीक फिजियोथैरेपी में लकवा (पेरालाईसिस), स्ट्रोक और हेड इंजरी के बाद कि रिकवरी, पार्किंसन ओर सायटिका, स्पाइनल कॉर्ड की समस्या, पीडियाट्रिक फिजियोथैरेपी में बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में सहायता, सेरेब्रल पाल्सी का उपचार, जन्मजात विकृतियों का समाधान, स्पोर्ट्स इंजरी उपचार में खेल से जुड़ी चोटों का तेजी से उपचार, मांसपेशियों को मजबूत और सक्रिय बनाने के विशेष उपाय से किए जाते है। डॉ. वर्मा और उनकी टीम मरीजों के लिए आवासीय सुविधा भी प्रदान करते हैं ताकि चलने फिरने में असमर्थ मरीजों का समुचित उपचार संभव हो सके। डॉ गणपत लाल वर्मा ने फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देकर कई सम्मान अर्जित किए हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now