असंतुलित होकर स्लीपर बस व ट्रक की भिड़ंत, आधा दर्जन से अधिक घायल

Support us By Sharing

पुलिस ने घायलों को उपजिला चिकित्सालय व हलैना चिकित्सालय में कराया भर्ती

नदबई, 3 अक्टूबर। आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार तड़के करीब तीन बजे गांव हन्तरा के समीप स्लीपर बस व ट्रक की चपेट से सड़क हादसा हो गया। जिसमें स्लीपर बस में सवार आधा दर्जन से अधिक सवारी घायल हो गई। अचानक ट्रक की टक्कर होने से स्लीपर बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर डहरामोड चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अलग-अलग एम्बूलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय व हलैना चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया।
विभागीय सूत्रों की मानें तो चालक नूर मुहम्मद सवारियों को लेकर बंदायू से जयपुर जा रहा। इसी दौरान हन्तरा के समीप ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। अचानक ट्रक की टक्कर होने से बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच यूपी जालौन निवासी चालक नूर मुहम्मद पुत्र गफ्फार सहित रिहाना पुत्री इस्लाम, जीतेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश, अतेन्द्र जाटव पुत्र निर्भय जाटव, कासगंज निवासी मगन पुत्र हेमराज व ओमवीर पुत्र शिवराज कश्यप को अलग-अलग चिकित्सालय में भर्ती कराया। जबकि, कई अन्य घायलों का मौके पर ही उपचार किया गया। बाद में पुलिस ने मौके पर जांच पडताल कर स्लीपर बस व ट्रक को सुरक्षा की दृष्टि से कब्जे में लेते हुए बस में सवार यात्रियों को अलग-अलग वाहन से गंतव्य की ओर रवाना किया। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।


Support us By Sharing