सभी अवैध बुचड खानो को बंद कराने की मांग
बडोदिया। बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। जीवदया प्रेमी केसरीमल खोडणिया, बागीदौरा गौशाला उपाध्यक्ष महेश दोसी व सुभाष नानावटी व केसरीमल पंचोरी नौगामा, ने इस भास्कर की खबर का समर्थन करते हुए कहा कि जिले भर में दौ सो से अधिक अवैध बुचड खाने चल रहे है जिसको प्रशासन को तुरंत कार्यवाही कर इन खुले में बैंच रहे मांस की दुकानो को बंद करने की मांग शासन सचिव को ज्ञापन भेजा तथा संभागीय आयुक्तत व जिला कलेक्टर से मांग की । तीर्थ स्थल मार्गो पर अवैध बुचड खाने—अहिंसा प्रेमीयों का कहना है बांसवाडा से कुशलगढ तक जाने वाले मार्ग पर बीरोदय तीर्थ, बोरवट हनुमानजी मंदिर, रामेश्वर महादेव मंदिर पाडीकला, देवी नंदनी माता तीर्थ,अतिशय क्षेत्र अन्देश्वर पारसनाथ,मंगलेशवर तथा वाग्वर सम्मेद शिखर व कल्ला जी धाम नौगामा,ब्रह़माजी मंदिर छींच,बांसवाडा तलवाडा त्रिपुरा सुंदरी मार्ग ऐसे कई तीर्थ स्थल है जहां पर साधुओं का व भक्तो का आवागमन होता रहता है और इस मार्ग पर जगह जगह चाहे छींच रोड चौराहा हो या अन्देरश्वर मार्ग पर सरेआम मांस बिक्री के बोर्ड सडक पर लगा रखे है तथा कई बार सडको पर मांस के टुकडे खाते कुत्ते मिलते है । ऐसे में साधु संतो व भक्तो का पदयात्रा पर निकलना बहुत ही कठीन हो जाता है केसरीमल खोडणिया ने बताया कि पिछले लंबे समय से इन अवैध बुचड खानो को बंद कराने की मांग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से की गई परंतु प्रशासन ने कभी सहयोग नही दिया जबकि जिले के अवैध बुचड खाने बंद कराने जी जिम्मेदारी इस विभाग को है । सुरवानिया बांध के पानी की शुद्धता खतरे में— अहिंसा प्रेमीयों का कहना है कि छींच रोड तिराहे पर झोपडे में चला रहे बुचड खाने में पशुओं के वध के बाद उनके अवशेष कई बार बांध में फैक दिए जाते है तथा कुत्ते व मांसाहारी जानवर भी वो अवशेष खाते हुए बांध पर जाते है जिससे कई बार बांध के किनारे मरे हुए पशुओं के अवशेष देखे गए । इससे यही लगता है कि बांध के पानी शुद्धता खतरे में पड गई है । अहिंसा प्रेमियो ने जयपुर शासन सचिव को भेजे ज्ञापन में बताया कि खुले में बैच रहे जिले भर की दो सौ से अधिक दुकानो को शिध्र ही बंद कर कार्यवाही की जाए । इनको बंद नही किया गया तो अहिंसा प्रेमीयों द्वारा आन्दोलन किया जाएगा। छींच रोड तिराहे पर पुलिस चौकी के पास अवैध बुचड खाना — छींच रोड पुलिस चौकी के पास चार पांच अवैध बुचड खाने चल रहे तथा कलिंजरा बाईपास पर भी बोर्ड लगाकर सरेआत सडक पर बुचड खाना रहा है इससे ये जाहीर है कि पुलिस की नाक के निचे बुचड खाने चल रहे है । ये जानकारी दीपक जैन ने दी।