सुबह सिंह मीणा (सैमाड़ा) टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य मनोनीत


गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री हरीश चन्द्र मीणा की अनुशंसा पर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा वजीरपुर तहसील के शिवाला गांव निवासी सुबह सिंह मीणा (सैमाड़ा) को टेलीफोन सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। सुबह सिंह सैमाड़ा सवाई माधोपुर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी हैं।

इस नियुक्ति पर श्री सुबह सिंह मीणा ने सांसद श्री हरीश चन्द्र मीणा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समिति के माध्यम से क्षेत्र की दूरसंचार सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे उपभोक्ताओं की समस्याओं को समाधान हेतु संबंधित विभाग तक पहुँचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं शुभचिंतकों ने सुबह सिंह मीणा को शुभकामनाएँ दीं और उनकी नियुक्ति को क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now