पैग़म्बरे इस्लाम की माहे विलादत के चांद नमुदार होते ही सजी मस्जिदें
प्रयागराज।पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मदे मुस्तफा (स०अ०व०) की यौमे विलादत के महीने रबीउल अव्वल के चांद दिखाई देने के साथ ही मस्जिदों को रंगीन झालरों क़ुमक़ुमों व आकर्षक रंग बिरंगे काग़ज़ी फूलों से सजावट कर दी गई वहीं मस्जिद खानकाह ए अजमली में नात ओ सलाम के साथ नारा ए तकबीर नारा ए रिसालत से रुमानियत देखने लायक़ रहीं सज्जादानशीन ज़र्रार फाखरी व नायब सज्जादानशीन अरशद फाखरी की क़यादत में नात ओ सलाम पढ़ा गया।शायरों ने एक से बढ़ कर एक नातिया कलाम से दाद बटोरी ।उम्मुल बनीन सोसायटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी के मुताबिक़ शनिवार को माहे रबीउल अव्वल का चांद नमुदार हो गया रविवार को पहली रबीउल अव्वल के मौक़े पर चौक जामा मस्जिद ,दायरा शाह अजमल खानकाह मस्जिद ,अटाला की बड़ी मस्जिद ,लतर वाली मस्जिद सहित सभी छोटी बड़ी मस्जिदों में आकर्षक लाईटों से मस्जिदें आमदे रसूल के जश्न से नहा गईं।अस्करी के अनुसार 27 सितम्बर को शहर भर के मुस्लिम इलाक़ों जहां जगह -जगह से आमदे रसूल पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा तो वहीं पूरी रात नातो सलाम की रुहानी महफ़िल भी सजेगी।
2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।